रतनपुरा बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रॉला चालक ने दंपत्ति को कुचला

High-speed trala driver crushed the couple on Ratanpura bypass

ट्रॉला चालक ने गांव शेरगढ़ में भी गाड़ी को लिया चपेट में

डबवाली/राजमीत इन्सां । शनिवार को रतनपुरा बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रॉला चालक ने बाईक सवार दंपत्ति को कुचल दिया। जिसमें बाईक सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रॉला चालक ट्रॉला सहित मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान 62 वर्षीय गुरतेज सिंह व उसकी पत्नी नसीब कौर गांव फतूहीवाला मलोट पंजाब के तौर पर हुई। मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरतेज सिंह अपनी पत्नी नसीब कौर के साथ बाईक पर सवार होकर राजस्थान की अमरपुरा ढाणी में अपनी माता से मिलने जा रहे थे, जैसे ही वह गांव चौटाला क्रॉस कर राजस्थान बॉर्डर के समीप पहुंचे तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रॉला चालक ने उन्हें कुचल दिया। जिसके फलस्वरूप उनकी मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद ट्रॉला चालक मौके से ट्रॉला सहित फरार हो गया।
वहीं प्रीतपाल सिंह पुत्र इकबाल सिंह निवासी लोहगढ़ अपनी गाड़ी आई टैंन एचआर 25 जी 3287 पर सवार होकर अपनी रिश्तेदारी गांव पथराला पंजाब से लोहगढ़ की ओर आ रह था। इस दौरान जैसे ही वह गांव शेरगढ़ के बस स्टैंड के पास पहुचा तो सामने से आ रहे रॉन्ग साइड तेज रफ्तार ट्रॉला चालक ने टक्कर मार दी गनीमत रहा कि चालक को मामूली चोटे आई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और ट्रॉला को चौटाला रोड स्थित ईजी-डे के सामने पकड़ लिया। इस दौरान ट्रॉला चालक त्रिलोक नाथ पुत्र बिरमा राम निवासी गांव कुरड़ा जिला नागौर राजस्थान मौके से ट्रॉला छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रॉला परिचालक दिनेश पुत्र सुखा राम को ट्रॉला सहित काबू कर लिया। सदर थाना प्रभारी राज कुमार ने बताया कि मृतक के चाचा के बेटे रणधीर सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव फतूहीवाला के ब्यानों के आधार पर ट्रॉला चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304 ए के तहत मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।