Faridkot School Van Accident: बस की तेज रफ्तार ने ले ली छात्र बच्ची की जान

Faridkot School Van Accident
Faridkot School Van Accident: बस की तेज रफ्तार ने ले ली छात्र बच्ची की जान

तीन गंभीर रूप से घायल, ड्राइवर भी बुरी तरह घायल

Faridkot School Van Accident: फरीदकोट (गुरप्रीत पक्का)। फरीदकोट के नेशनल हाईवे 54 पर आज तड़के एक भयानक और दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार निजी कंपनी की बस सीधे स्कूल वैन से टकरा गई, इस दौरान स्कूल वैन में सवार 6 बच्चों में से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस टक्कर के दौरान वैन का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। Faridkot School Van Accident

मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा टीम और पुलिस अधिकारियों तथा लोगों की मदद से बच्चों को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, अमृतसर की तरफ से आ रही एक निजी बस कंपनी की बस काफी तेज गति से जा रही थी और उसने अपने आगे बच्चों को ले जा रही एक निजी स्कूल वैन को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि इस टक्कर के दौरान वैन में 6 बच्चे सवार थे, जिनमें से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि 3 बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई। Faridkot Accident News

दो लड़कियों को मामूली चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि घायल बच्चों को इलाज के लिए गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पहुंचे एसएसपी फरीदकोट ने हालात का जायजा लिया और बच्चों का हाल जाना। इस वक्त उनके साथ फरीदकोट के डिप्टी कमिश्नर वनीत कुमार भी उपस्थित थे।

बच्चों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी : उपायुक्त

डिप्टी कमिश्नर वनीत कुमार ने कहा कि बच्चों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और उन्हें हर तरह की सहायता प्रदान की जाएगी। उधर, एसएसपी फरीदकोट ने कहा कि तेज रफ्तार बस चलाने वाले चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी तेज रफ्तार वाहन चलाने की इजाजत नहीं है, जिसके लिए फरीदकोट पुलिस समय-समय पर उन वाहनों के चालान करने के लिए अभियान चलाती है। Faridkot School Van Accident

Kulgam Encounter: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here