हाई प्रोफाइल गैंगस्टर सुखा गिरफ्तार

Gangster, Arrested, Weapon, Car, Recovered, Case, Punjab

पिस्तौल व स्विफ्ट डिजायर कार बरामद

हत्या, जान से मारने की कोशिश, लूटपाट, झगड़े व धोखाधड़ी के 18 मामला दर्ज

लुधियाना (रघबीर सिंह)। स्पैशल टास्क यूनिट व सीआई-1 ने संयुक्त रूप से वाई-ब्लॉक कट हंबड़ा रोड से स्विफट डिजायर कार से गैंगस्टर सुखा बाड़ेवालिया को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने उससे पिस्तौल सहित कारतूस व कार बरामद की। उसका असली नाम सुखप्रीत सिंह उर्फ सुखा पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव बाड़ेवाल फतेहपुर अवाना है। थाना पीएयू की पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रैस कांफ्रैंस दौरान पुलिस कमीश्नर आरएन ढोके ने बताया कि स्पैशल टास्क यूनिट व सीआईए की टीम हंबड़ा रोड पर मौजूद थी। एक स्विफ्ट डिजायर कार नंबर पीबी-10 ईवाई-5970 पुलिस को देखकर वापिस मोड़ने पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने तुरंत घेरा बनाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। कार की तलाशी दौरान सुखा से एक पिस्तौल 32 बोर और 4 रौंद 32 बोर जिंदा बरामद किए, जिसका सुखा कोई लाइसेंस दिखा नहीं सका। ढोके ने बताया कि केंद्रीय जेल लुधियाना में बंद सुखा बाड़ेवालिया के साथी तीर्थ सिंह को प्रोडेक्शन वारंट पर लाकर पूछताश की जा रही है।

पहले दर्ज हैं ये मामले

  • दो मामले हत्या
  • 9 मामले जान से मारने की कोशिश
  • 5 मुकदमे लूटपाट
  • एक मुकदमा लड़ाई झगड़ा
  • एक मुकदमा धोखाधड़ी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।