अब भारत-पाक बॉर्डर सुरक्षा को लेकर करेंगे एक-दूसरे से तालमेल

Chandigarh News
Chandigarh News: अब भारत-पाक बॉर्डर सुरक्षा को लेकर करेंगे एक-दूसरे से तालमेल

बीएसएफ व पंजाब पुलिस की हुई हाई लैवल मीटिंग

  • नशे व ड्रोन के मामले में दोनों एजेंसियां मिलकर करेंगी काम

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। India And Pakistan Border: भारत व पाकिस्तान बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम को लेकर अब के बाद बीएसएफ व पंजाब पुलिस के अधिकारी पहले से अधिक तालमेल करते हुए काम करते दिखाई देंगे ताकि बॉर्डर पार से आने वाली नशे की खेप व ड्रोन को काबू करते हुए देश की सुरक्षा को और भी ज्यादा पुख्ता किया जा सके। बीएसएफ व पंजाब पुलिस में आपसी तालमेल पहले अधिक बढ़े, इसके लिए जालंधर में एक हाई लैवल मीटिंग भी की गई, यह मीटिंग जालंधर में स्थित बीएसएफ के हैड क्वाटर में हुई, जहां दोनों सुरक्षा एजेसियों द्वारा एक-दूसरे का पूरा साथ देने का फैसला लिया गया है। इस मीटिंग में पंजाब पुलिस के एंटी नार्कोटिकस टॉस्क फोर्स के एडीजीपी निलाभ किशोर व पंजाब रैंज के बीएसएफ के आईजी डॉ. अतुल फुलजेले ने मीटिंग करते हुए भविष्य की रूप रेखा को तैयार किया। Chandigarh News

इस मीटिंग में पिछले साल 2024 में आई परेशानियों को दूर करने के साथ साथ भविष्य में सुरक्षा इंतजाम को लेकर किस तरीके से बेहतर काम किया जा सकता है, को लेकर चर्चा की गई। Chandigarh News

वहीं बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में ड्रग्स की तस्करी मुख्य मुद्दा रही, क्योंकि पिछले लम्बे समय तों ड्रोन व अन्य तरीकों के सहारे पंजाब में नशे की खेप पहुंच रही है, जिसे बाद में देश भर में पहुंचाया जा रहा है। मीटिंग दौरान बॉर्डर के साथ लगते क्षेत्रों में पंजाब पुलिस व बॉर्डर पर बीएसएफ ने पहले से अधिक सख्ती करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें:– Navodaya Vidyalaya Exam: 11 केन्द्रों में 2405 ने दी परीक्षा, 80 का होगा चयन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here