मृतक की पत्नी संतोष कुमारी ने दायर की याचिका
- याचिका में कहा-मेरे बेकसूर पति को बेअदबी में झूठा फंसाकर करवाया कत्ल
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Mahendrapal Bittu Murder Case: आज माननीय हाई कोर्ट में महेन्द्रपाल बिट्टू मर्डर केस में बिट्टू की पत्नी संतोष कुमारी द्वारा एक याचिका दायर की गई। याचिका में कहा गया कि मेरे बेकसूर पति महेंद्रपाल बिट्टू को बेअदबी के केस में झूठा फसाकर साजिशवश मेरे पति की हत्या करवाई गई है। हत्या की पीछे सभी साजिशकर्ताओं पर कड़ी कारवाई की माँग करते हुए कहा कि हत्या की साजिश को मेरे पति महेंद्रपाल बिट्टू द्वारा पहले से ही एक डायरी में लिख दिया गया था। बिट्टू की हत्या के बाद वो डायरी परिवार के हाथ लगी तो उस समय भी परिवार द्वारा हाई कोर्ट में याचिका डाली गई और हाई कोर्ट के आदेशोंनुसार उस डायरी की जाँच के आदेश किए गए।
जाँच के दौरान जब बिट्टू की हैंडराइटिंग (लिखाई) का मिलान बिट्टू की डायरी में लिखी हैंडराइटिंग से करवाया गया तो सीएफएसएल चंडीगढ़ की रिपोर्ट में यह कहा गया कि डायरी में लिखी गई हैंडराइटिंग बिट्टू की ही है। सीएफएसएल रिपोर्ट आने से यह स्पष्ट हो गया कि बिट्टू द्वारा डायरी में लिखे गए साजिशकर्ताओं द्वारा ही मेरे बेकसूर पति को बेअदबी के केस में झूठा फंसाकर और अमानवीय यातनाएँ देकर उनसे जबरन झूठा कबूलनामा (164 स्टेटमेंट) करवाकर यह कहा कि अगर तू इस कबूलनामे से बदला तो तुझे फरीदकोट जेल से शिफ्ट करके नाभा जेल भेजकर तेरा कत्ल करवा दिया जाएगा और बिलकुल वैसे ही योजनाबद्ध तरीके से उनका कत्ल नाभा की हाई सिक्योरिटी जेल में करवाया गया है।
संतोष कुमारी ने यह भी कहा कि मेरे पति बिट्टू ने जैसे-जैसे डायरी में लिखा वैसे-वैसे ही उनके कत्ल की साजिश को अंजाम दिया गया है और जो कबूलनामा अमानवीय यातनाएं देकर करवाया गया था वो भी सीबीआई जाँच में झूठा पाया गया है। संतोष कुमारी ने माननीय हाई कोर्ट से इंसाफ की माँग करते हुए माननीय हाई कोर्ट में याचिका दायर की, इस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया और अब तक की जाँच की स्टेटस रिपोर्ट को भी तलब कर लिया है। इस केस की अगली सुनवाई 6 फरवरी लगाई गई है। Mahendrapal Bittu Murder Case
यह भी पढ़ें:– Haryana Transport Department: हरियाणा परिवहन विभाग खरीदेगा 750 नई बसें:- अनिल विज