चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सिटिंग जज गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच नहीं करेंगे। क्योंकि हाईकोर्ट ने ऐसा करने से इंकार कर दिया है। बता दें कि मूसेवाला के पिता की मांग पर पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट रजिस्ट्रार को पत्र लिखा था। सरकार को दिए जवाब में हाईकोर्ट की तरफ से साफ कहा गया कि ऐसा पहले कभी भी नहीं हुआ है कि ऐसे किसी मामले की जांच हाईकोर्ट ने किसी सिटिंग जज से करवाई हो। अब मूसेवाला के परिजन केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर अपनी बात रखेंगे। इसके लिए वे शाम को चंडीगढ़ आएंगे।
गौरतलब है कि 29 मई को मानसा के जवाहरके गाँव में गैंगस्टरों ने गोलियां मारकर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी। 30 मई को परिवार ने हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग की थी। उन्होंने पोस्टमार्टम की परमिशन नहीं दी। जिसके बाद गृह सचिव अनुराग वर्मा ने हाईकोर्ट रजिस्ट्रार को लेटर लिखा। इसके बाद ही पोस्टमार्टम हुआ। वहीं पंजाब पुलिस भी इस हत्याकांड की जांच कर रही है, जिसकी निगरानी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के एडीजीपी प्रमोद बान कर रहे हैं। इसमें आईजी जसकरन सिंह, एआईजी गुरमीत चौहान समेत कुल 5 मैंबर शामिल किए गए हैं। हालांकि अभी तक मामले में कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।