Israel Lebanon War: इजरायली हवाई हमले में लेबनान का हिजबुल्लाह शीर्ष कमांडर ढेर

Israel Lebanon War

Israel’s Airstrike on Lebanon: बैरूत/येरूसलम (एजेंसी)। इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने लेबनान में भीषण हवाई हमले किए। इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के 1600 टारगेट को निशाना बनाया है और इन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। रातभर लेबनान में बम गिराए गए। हमलों में 558 लोगों की मौत हो गई जबकि 1835 से ज्यादा घायल हैं। इजरायल ने चेतावनी दी है कि हिज्बुल्लाह के खिलाफ तेजी से हमले किए जाएंगे। ऐसे में लेबनानी नागरिकों को उन क्षेत्रों को खाली करने के लिए कहा है, जहां हिज्बुल्लाह के हथियार छिपाने की आशंका है। Israel Lebanon War

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन स्ट्राइक को 1990 के गृहयुद्ध के बाद से देश पर सबसे घातक हमला कहा है। आईडीएफ का दावा है कि लेबनान के घरों में एक-एक हजार किलो के भारी रॉकेट रखे मिले हैं। वहीं इजरायल की कार्रवाई का जवाब देने के लिए हिज्बुल्लाह ने भी मोर्चा संभाला है और उत्तरी इजरायल में 200 रॉकेट दागे।

देर रात जब हिज्बुल्लाह ने अटैक किया तो उत्तरी इजरायल के हाइफा, अफुला, नाजरेथ और अन्य शहरों में रॉकेट सायरन बजने लगे। हिज्बुल्लाह ने रातभर रॉकेटों की बौछार की। हिज्बुल्लाह ने कहा कि हमने कई इजरायली सैन्य ठिकानों और एयरपोर्ट को निशाना बनाया है। इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने कहा कि अधिकांश रॉकेटों को हमारे आयरन डोम डिफेंस सिस्टम ने रोक दिया Israel Lebanon War

Gold Price Today: सोना पहुंचा आसमान में! जानें आज का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर!