लेबनान में इजरायली हमले में हिज्बुल्लाह अधिकारी की मौत

Israeli attack
Israeli attack लेबनान में इजरायली हमले में हिज्बुल्लाह अधिकारी की मौत

बेरूत (एजेंसी)। लेबनान के पूर्वी शहर बालबेक के उत्तर में शाथ शहर में इजरायली हवाई हमले में शनिवार को हिज्बुल्लाह के एक अधिकारी की मौत हो गई। लेबनान के सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि इजरायली ड्रोन ने शाथ में एक कार पर हवा से जमीन पर मार करने वाली दो मिसाइलें दागीं जिससे कार चालक मारा गया। सूत्रों ने कहा, ‘मृत व्यक्ति का नाम मैसम अल-अत्तर था जो हिज्बुल्लाह का एक स्थानीय अधिकारी था , उसने कई सैन्य अभियानों को अंजाम दिया था।’

सैन्य सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इजरायली युद्धक विमानों ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के पांच गांवों और कस्बों पर छह हवाई हमले किए और सात सीमावर्ती कस्बों और गांवों पर करीब 30 तोपों से बमबारी की। इस बीच हिज्बुल्लाह ने ड्रोन और रॉकेट से कई इजरायली स्थलों को निशाना बनाया जिसमें रुवैसत अल-आलम और बेत हिलेल, अल-समाका और जेबदीन में 403वीं बटालियन के स्थल शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि 08 अक्टूबर 2023 को लेबनान-इजरायल सीमा पर तनाव बढ़ गया जब हिज्बुल्लाह ने एक दिन पहले इजरायल पर हमास के हमले के साथ एकजुटता में इजरायल की ओर रॉकेट दागे। इसके बाद इजरायल ने दक्षिण-पूर्वी लेबनान की ओर भारी गोलीबारी करके जवाबी कार्रवाई की।