Israel-Iran War Updates: इजराइल रक्षा बलों ने हिज्बुल्लाह नेता महमूद यूसुफ अनीसी को मार गिराया: इजरायल का दावा

Israel-Iran War

Israel-Iran War Updates: इजरायल (एजेंसी)। इजरायल-ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष के मद्देनजर, हिजबुल्लाह की कार्यकारी परिषद के प्रमुख और हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इजरायल के नवीनतम हमले में निशाना बनाया गया। उक्त जानकारी स्काई न्यूज अरेबिया ने सूत्रों के हवाले से दी गई। इजराइल के चैनल के अनुसार उपनगर में ‘असामान्य’ हमले ‘नसरल्लाह के उत्तराधिकारी’ को निशाना बनाकर किए गए थे। Israel-Iran War

हिज्बुल्लाह के खुफिया मुख्यालय को निशाना बनाया | Israel-Iran War

इजराइल ने कहा कि इसने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिज्बुल्लाह के खुफिया मुख्यालय को निशाना बनाया, जिसमें हिज्बुल्लाह नेता महमूद यूसुफ अनीसी को मार गिराया गया, इजराइल रक्षा बलों ने यह दावा किया है। इजराइली सेना के अनुसार, अनीसी ‘लेबनान में हिज्बुल्लाह की सटीक-निर्देशित मिसाइल निर्माण श्रृंखला में शामिल एक वरिष्ठ आतंकवादी था।’ इसके अलावा, इजराइली सेना ने शुक्रवार सुबह यह भी दावा किया कि उसने वेस्ट बैंक के तुलकरम पर हमले में हमास नेटवर्क के प्रमुख जही यासर अब्द अल-रजेक औफी को भी मार गिराया है।

इसी दौरान इजराइल के तेल अवीव में कई विस्फोट सुने गए। पेजर और वॉकी-टॉकी विस्फोटों के बाद से इजराइल और ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह के बीच तनाव बढ़ गया है, जिसके बाद ईरान ने इजराइल की ओर मिसाइलों की बौछार शुरू कर दी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने इन हमलों के विपरीत कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोई पूर्ण युद्ध होने वाला है। मुझे लगता है कि हम इसे टाल सकते हैं।’’ Israel-Iran War

Earthquake: भारत में भूकंप: 3.6 तीव्रता के झटके से थर्राया मणिपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here