अंबाला(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के अंबाला में सीआईए-2 ने सवा करोड़ रुपए की नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। आरोपी की पहचान खटीक मंडी 12 क्रॉस रोड अंबाला कैंट निवासी कुल भूषण उर्फ अजय के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 260 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि उकअ-2 की टीम गश्त पर तैनात थी। इसी बीच, सूचना मिली कि खटीक मंडी निवासी कुल भूषण उर्फ अजय हेरोइन बेचने का धंधा करता है। आरोपी सोमवार को दिल्ली से हेरोइन खरीदकर लाया था। तभी सीआईए-2 ने काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 260 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें:– हादसे के आगे भी नहीं हारा सन्दीप, व्हील चेयर पर कमा रहा रोजी-रोटी
एसपी रंधावा ने बताया कि अंबाला पुलिस ने वर्ष 2022 में अब तक एनडीपीसी एक्ट के तहत 128 मामले दर्ज कर 163 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जोकि पिछले साल की अपेक्षा 50 फीसदी ज्यादा है। अफीम के साथ 17 मामलों में 24 आरोपी गिरफ्तार किए, जिनके कब्जे से 15 किलो से अधिक अफीम बरामद की। यही नहीं, अबकी बार सबसे ज्यादा 76 मामलों में 98 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 5 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।