Heroin Smuggling | थाना डिंग में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। सीआईए सरसा पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान बस स्टैंड डिंग मोड़ क्षेत्र से कार सवार दो युवकों को करीब एक करोड़ रुपये की 500 ग्राम हेरोइन (Heroin Smuggling)के साथ काबू किया है। आरोपियों की पहचान रमनदीप सिंह उर्फ सोना पुत्र जगतार सिंह निवासी साहुवाला प्रथम व प्रगट उर्फ काका पुत्र राज सिंह निवासी रघुआना के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में थाना डिंग में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार को गुप्त सुचना मिली
सीआईए सरसा में डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि सीआईए सरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार को गुप्त सुचना मिली कि दो हेरोइन तस्कर (Heroin Smuggling) दिल्ली से हेरोइन लेकर सरसा की तरफ आ रहे हैं। सूचना पाकर सीआईए प्रभारी ने सीआईए स्टाफ के उप निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से आ रही आई-20 कार को रोकने का इशारा किया तो कार में सवार दो युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर कार को वापिस मोड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त कार सवार युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
डीएसपी चौधरी ने यह भी बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि हेरोइन दिल्ली से लाकर ओढ़ा, कालांवाली व पंजाब क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रगट सिंह के खिलाफ पंजाब के थाना लंबी जिला मुक्तसर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज है। डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए युवकों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड़ पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।