पुलिस सीएम मान की सोच के अनुसार पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध
- खेप की तस्करी नदी के रास्ते से होने का शक: डीजीपी गौरव यादव
- एस.एस.ओ.सी. फाजिल्का ने पिछले 45 दिनों के अंदर 145 किलो हेरोइन की बरामद | Fazilka News
फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर नशों के विरुद्ध शुरु की गई जंग के अंतर्गत पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल (एस.एस.ओ.सी.) फाजिल्का ने नशा तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए एक तस्कर को 15 किलो हेरोइन (10 पैकेट), जो भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में छिपाकर रखी हुई थी, समेत गिरफ़्तार किया है। यह जानकारी देते हुए डायरैक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए नशा तस्कर की पहचान प्रीतम सिंह निवासी गाँव मोहार जमशेर, जिला फाजिल्का के तौर पर हुई है। हेरोइन बरामद करने के अलावा पुलिस टीमों ने उसका सोनालिका ट्रैक्टर (पी.बी.-11-बाई-6879) और ट्रॉली भी जब्त कर ली है। Fazilka News
जिक्रयोग्य है कि एस.एस.ओ.सी. फाजिल्का द्वारा पिछले 45 दिनों में की गई यह पाँचवी बड़ी हेरोइन की बरामदगी है, जिसके साथ अब तक की कुल रिकवरी 145 किलोग्राम हो गई है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर एसएसओसी फाजिल्का ने गाँव ढानी खरास वाली के क्षेत्र में सरहद पार से नशीले पदार्थों की तस्करी वाले नेटवर्क के खिलाफ एक विशेष गुप्त आॅपरेशन चलाकर नशा तस्कर प्रीतम सिंह को गिरफ़्तार किया है, जो भूसे से भरी ट्रॉली में छिपाकर रखी गई हेरोइन की खेप पहुँचाने जा रहा था। Fazilka News
उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार नशा तस्कर अपनी पत्नी कौशल्या बाई और दामाद गुरमीत सिंह जो गाँव ढानी खरास वाली, फाजिल्का का रहने वाला है, के साथ जा रहा था। बताने योग्य है कि नशा तस्कर की पत्नी और दामाद मौके से भागने में कामयाब हो गए। एआईजी एसएसओसी फाजिल्का लखबीर सिंह ने बताया कि वह मामले की अलग-अलग पहलुओं से जांच कर रहे हैं और अन्य बरामदगी होने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि हमने भगौड़े मुलजिम कौशल्या बाई और गुरमीत सिंह के विरुद्ध भी केस दर्ज किया है, और पुलिस टीमें उनको पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं। इस सम्बन्धी एफआईआर थाना एसएसओसी फाजिल्का में दर्ज की गई है।
पिछले 45 दिनों में पांचवीं बड़ी बरामदगी | Fazilka News
23 जुलाई: जोरा सिंह नगर, फिरोजपुर के ग्रंथी निशान सिंह से 20 किलो हेरोइन बरामद।
6 अगस्त: दो अलग-अलग सीमा पार ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ कर उनके कब्जे से 77.8 किलोग्राम हेरोइन (41.8 किलोग्राम + 36 किलोग्राम) और तीन पिस्तौल जब्त की गईं।
16 अगस्त: फिरोजपुर से 3 किलो हेरोइन बरामद।
21 अगस्त: फिरोजपुर के गजनीवाला गांव इलाके से 29.2 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– Earthquake: मोरक्को में भूकंप से तबाही, 2000 की मौत, सैकड़ों घायल