तलवाड़ा झील थाना पुलिस ने गश्त के दौरान की कार्रवाई
Heroin Recovered: हनुमानगढ़। तलवाड़ा झील थाना पुलिस ने चार ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच टिब्बी थाना पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार तलवाड़ा झील पुलिस थाना प्रभारी एसआई रजनदीप कौर के नेतृत्व में गठित टीम दोपहर को गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम तलवाड़ा झील से सिलवाला कलां रोड पर रोही तलवाड़ा झील में नहर के पास पहुंची तो सामने से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। सामने पुलिस टीम को देखकर उक्त युवक घबरा गया और सडक़ छोडक़र अचानक दूसरी तरफ मुडक़र जाने लगा। Hanumangarh News
शक होने पर पुलिस टीम ने युवक को रूकवाकर पूछताछ की तो उसकी पहचान प्रवीण कुमार (34) पुत्र छगनलाल महला निवासी बेहरवाला कलां के रूप में हुई। तलाशी के दौरान प्रवीण कुमार के पहनी पेंट की पीछे की जेब में प्लास्टिक की पारदर्शी थैली मिली। थैली में 4 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) भरा हुआ था। पुलिस ने चिट्टा बरामद कर मौके से प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में प्रवीण कुमार ने स्वयं के पीने के लिए चिट्टा लेकर आना बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच टिब्बी पुलिस थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह को सौंपी। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी रजनदीप कौर, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, बलवान सिंह, तरसेम सिंह व जगदीश शामिल रहे। Hanumangarh News
अफीम बरामद, चित्तौडग़ढ़ जिले के दो तस्कर गिरफ्तार
हनुमानगढ़। रावतसर थाना पुलिस ने चित्तौडग़ढ़ जिले के दो तस्करों को अफीम सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान की गई। पुलिस के अनुसार रावतसर पुलिस थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां के नेतृत्व में गठित टीम सोमवार रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम रावतसर कस्बे के वार्ड 15 में पहुंची तो वहां दो व्यक्ति संदिग्धावस्था में घूमते मिले। शक के आधार पर पुलिस टीम ने दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली तो इनके कब्जे से 528 ग्राम अफीम मिली।
पुलिस ने अफीम बरामद कर मौके से दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तेजपाल उर्फ तेजू (42) पुत्र खेमराज शर्मा निवासी पाछुन्दा पीएस बेगु जिला चित्तौडग़ढ़ व इरफान मोहम्मद (35) पुत्र श्योकत अली निवासी वार्ड 10, गांधी चौक, नाहरों की गली, बेगु जिला चित्तौडग़ढ़ के रूप में हुई। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे की जांच पीलीबंगा पुलिस थाना के एसआई मुकेश कुमार कर रहे हैं। Hanumangarh News
नकदी व कीमती सामान सहित गर्म वस्त्र किए चोरी