नशा तस्करी के खिलाफ अभियान
- खेत से मिले चार पैकेट
फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल ने जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक किलो हेरोइन बरामद की। यह हेरोइन चार पैकेटों में सीमा पार से फेंके गए थे। यह हेरोइन भारत पाक सीमा की गट्टी यारू चौकी के निकट मिली है। बताया जाता है कि पाकिस्तान की ओर से भारत सीमा में फेंके गए थे। बीएसएफ ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी है।
बीएसएफ की अबोहर रेंज की 169वीं बटालियन के जवानों ने यह हेरोइन पकड़ी है। बीएसएफ के डीआइजी मधू सूदन शर्मा के निर्देश पर नशा तस्करी के खिलाफ चलाए अभियान चलाया जा रहा है। बताया जाता है कि शुक्रवार को बीएसएफ के जवान सीमा के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान चौकी के निकट खेत में पीले रंग के चार पैकेट मिले। जवानों ने इसे कब्जे में ले लिया। जांच करने पर यह हेरोइन निकली, जिसका वजन एक किलोग्राम है। पकड़ी गई हैराईन का अंतरराष्ट्रीय मूल्य 5 करोड़ बताया जा रहा है।
बीसएफ के अधिकारियों ने बताया कि बटालियन द्वारा इस क्षेत्र में भारी मात्रा में हेरोइन और अन्य ड्रग पकड़ा जा चुकी है। तस्करों द्वारा बीएसएफ के जवानों को चकमा देने के लिए हेराइन चार छोटे-छोटे पैकेटों में फेंके गए थे। बाद में भारत में मौजूद एजेंट इसे वहां से ले जाते, लेकिन बीएसएफ के जवानों की सतर्कता से उनकी साजिश नाकाम हो गई।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।