भारत-पाक सीमा से करोड़ों की हैरोईन बरामद

Heroin, India Pakistan Border, Punjab

एसटीएफ से पहले बीएसफ के हाथ लगी बड़ी सफलता

फिरोजपुर (सच कहूँ न्यूज)। भारत-पाक सीमा से बीएसएफ के जवानों को सर्च आॅपरेशन दौरान तीन पैकेट हैरोईन बरामद करने में सफलता हासिल हुई है। दरअसल इस हैरोईन की सूचना एसटीएफ के जवानों को भी मिल गई थी लेकिन इससे पहले बीएसएफ की 29 बटालियन द्वारा चौकी जगदीश अधीन तार के उस तरफ से सर्च आॅपरेशन चलाकर हैरोईन बरामद कर ली गई।

जानकारी देते थाना फिरोजपुर छावनी से एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि बलविन्द्र सिंह एसटीएफ यूनिट फिरोजपुर बस स्टैंड फिरोजपुर छावनी में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने एक अज्ञात मुल्ला फैशन व्यक्ति को फोन पर तार के उस तरफ छिपाई हैरोईन संबंधी बातचीत करते हुए सुना लेकिन उक्त व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया।

उन्होंने बताया कि जब सीमा पर हैरोइन बरामद करने संबंधी पहुंचे तो 29 बटालियन की तरफ से हैरोईन बरामद कर ली गई। पुलिस ने हवलदार बलविन्द्र सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बीएसएफ के जवानों को तीन पैकेट में करीब 2 किलो 560 ग्राम हैरोईन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्टÑीय बाजार में कीमत लगभग 13 करोड़ है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।