जेलों में बंद समगलर पाकिस्तान से मंगवा रहे हेरोइन की खेप
- एक समगलर गिरफ़्तार, एक पहले था जेल में बन्द
फिरोजपुर(सतपाल थिन्द)। बीते दिन एसटीएफ यूनिट फिरोजपुर द्वारा भारत -पाक सीमा से बीएसएफ जवानों के साथ सांझे आपरेशन दौरान करोड़ों रुपये की हेरोइन व जिंदा कारतूस बरामद करने का दावा किया गया है। इस मामले में एसटीएफ द्वारा एक समगलर को काबू गिरफ़्तार कर लिया गया व एक समगलर पहले ही केंद्रीय जेल फिरोजपुर में बंद था।
जानकारी देते हुए एसटीएफ यूनिट के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि खास मुखबरन् ो सूचना दी कि भजन सिंह उर्फ राणा नाम का व्यक्ति जो केंद्रीय जेल फिरोजपुर में बंद है जो जेल में से पाकिस्तानी तस्करों के साथ किसी के जरिये बातचीत कर भारत में हेरोइन मंगवाता है, जिसे लेने के लिए भजन सिंह बुआ का लड़का बलदेव सिंह पुत्र भगवान सिंह को भेजता है।
पुलिस ने बरामद किए 50 जिंदा कारतूस
एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मुखबर की सूचना पर बलदेव सिंह काबू कर उससे जब पूछताछ की गई तो उसकी सीमा रेखा पर भारत-पाक सीमा के तार से पार खेत में दबी 2 किलो 800 ग्राम हेरोइन, एक डिब्बी जिसमें 50 जिंदा कारतूस 30 बोर और एक मोबाइल फोन डबल सिम बरामद हुआ है। पुलिस ने बलदेव सिंह और भजन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मोबाईल बरामदगी में मशहूर है फिरोजपुर की केंद्रीय जेल
एसटीएफ से मिली जानकारी अनुसार भजन सिंह केंद्रीय जेल में बंद है जहां से वह पाक समगलरों के साथ बातचीत करके हेरोइन मंगवाता है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि लगातार मोबाईल फोनों की बरामदगी होने के कारण फिरोजपुर की केंद्रीय जेल पिछले काफी समय से मशहूर है, फिर भी जेल कर्मचारियों द्वारा जेल की सख्त सुरक्षा के दावे किए जाते हैं तो फिर जेलों में बंद समगलरों की तारों पार समगलरों के साथ कैसे जुड़ रही हैं। जेल में मोबाईल बरामदगी को लेकर कई बार जेल कर्मचारियों की मिलीभुगत के मामले भी सामने आ चुके हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।