- दिल्ली से लाए थे नशा, कई राज्यों में होनी थी सप्लाई
- दोनों आरोपी गुलाम नबी और सदाम चार साल से ये काम कर थे नशा सप्लाई
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा नशे तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सीआईए डवबाली पुलिस ने 2 युवाओं को काबू किया। उनके कब्जे से 1 किलोग्राम हेरोइन (Heroin ) बरामद हुई। इसी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। डिंग थाना में 3 लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी पिछले तीन चार साल से ये काम कर रहे है। एसपी डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि चोपटा एसएचओ राम कुमार व सीआईए डबवाली प्रभारी प्रेम कुमार के प्रयासों से 2 नशा तस्करों को डिंग मंडी मोड से काबू किया है।
ये भी पढ़ें:-Haryana : सीएम सिटी में पूर्व सरपंच पर ताबड़तोड़ फायरिंग
सीआईए डबवाली पुलिस टीम बस अड्डा डिंग से हाईवे न.9 से होते हुए सिरसा की तरफ जा रही थी। हाईवे के बाई तरफ पेट्रोल पम्प डिंग के पास पहुंचे तो पेट्रोल पम्प के साथ बने चाय के खोखे के पास 2 नौजवान लड़के खड़े दिखाई दिए। पुलिस गाड़ी को देख दोनों सिरसा की तरफ तेज-तेज कदमों से जाने लगे। पुलिस को शक हुआ। शक के बिनाह पर दोनों को रोका गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
राजपत्रित अधिकारी विनोद कुमार की मौजूदगी में दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जा से 1 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को तुरंत काबू कर लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान गुलाम नबी और सदाम के रूप में हुई है। एएसआई सुरेश कुमार की शिकायत पर डिंग थाना में अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है
पकड़ी गई हेरोइन 5 करोड़ की
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई को लेकर जिला पुलिस द्वारा दोपहर बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।पुलिस के अनुसार पकड़ी गई 5 किलो हेरोइन की कीमत एक करोड़ के करीब है। हेरोइन कहां से खरीदी गई, सप्लाई कहां होनी थी, पकड़े गए युवक तस्कर के संपर्क में कैसे आए, इसको लेकर पुलिस पूरी जानकारी जुटा रही है।
कई राज्यों में होनी थी सप्लाई
एसपी डॉ. अर्पित जैन ने बताया बरामद एक किलो हेरोइन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है। आरोपियों पर पहले भी विभिन्न केस दर्ज हैं। गहनता से पूछताछ में इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान होगी। प्राथमिक पूछताछ में हेरोइन दिल्ली से लाना पता लगा है। दोनों आरोपी गुलाम नबी और सदाम पिछले तीन चार साल से ये काम कर रहे हैं। एसपी ने कहा कि हेरोइन कई राज्यों में सप्लाई होनी थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।