स्काई मार्शल आर्ट में हेरिटेज स्कूल के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

Kharkhoda News
सापंला मार्ग पर स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के 10 खिलाड़ियों ने केडिट सब जूनियर हरियाणा स्काई कप प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किए।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। सापंला मार्ग पर स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल (Heritage International School) के 10 खिलाड़ियों ने केडिट सब जूनियर हरियाणा स्काई कप प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किए। कॉल अमित आर्य ने बताया कि साईं मार्शल आर्ट प्रतियोगिता दो दिवसीय जाट हाई स्कूल कैथल में आयोजित की गई थी इस प्रतियोगिता में 12 जिलों के 270 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था सोनीपत जिले से हेरिटेज स्कूल के 10 खिलाड़ियों ने अलग-अलग भार वर्ग में भाग लिया था। Kharkhoda News

उन्होंने बताया कि सीनियर वर्ग में लक्ष्य, काव्य, अमित आर्य, सिद्धि व पायल प्रथम स्थान, कुणाल और अर्जुन द्वितीय जय और विश्वास तृतीय स्थान पर रहे।उन्होंने बताया कि 37 नेशनल गेम प्रतियोगिता जो गोवा में आयोजित की जाएगी। इसके लिए हरियाणा राज्य की टीम में 50 किलो भार में अक्सीर, 54 में नवदीप, 58 में योगेश, 62 में अभिषेक 66 में हरिदयांस ,70 में भवन, 74 में लक्ष्य, ओपन किलो भार में अक्षय ,करण शर्मा ,अमित आर्य ,हर्ष कालिया , मन्नत, प्रतिक्षा, इशिका ,कशिश खिलाड़ियों की चयन किया गया है। Kharkhoda News

प्रदेश की टीम में 3 खिलाड़ी हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल खरखौदा के चयनित किए गए हैं। विजेता खिलाड़ियों का स्कूल में पहुंचने पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर वीर फाउंडेशन के चेयरमैन रणवीर सिंह ने विजेता खिलाड़ियों का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर प्रिंसिपल सुमित राणा ,अनीश कुमार व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Haryana Weather Today: हरियाणा में कल से फिर भारी बरसात के आसार