राजपुरा (सच कहूँ/जतिन्दर लक्की) सत्ता में आने से पहले राजपुरा को मुद्दों का शहर कहने वाली ‘आप’ विधायिका नीना मित्तल अब इन मुद्दों पर अपनी पैनी नजर टिकाए हुए हैं, जिनमें सीवरेज का मुद्दा, पीन वाले पानी का मुद्दा, बरसाती पानी की सही निकासी न होना और बेसहारा पशुओं के बेखौफ सड़कों पर घूमना सहित अन्य कई मुद्दों के साथ यह मुद्दे प्रमुख हैं। जिसके लिए सत्ताधारी पक्ष को हमेशा निशाने पर रखा जाता है। उल्लेखनीय है कि ‘आप’ नेताओं की एक बड़ी टीम लगभग डेढ महीने से बड़ी तेजी और गंभीरता से शहर में इन मुश्किलों को दूर करने में जुटी हुई है।
शहर के अलग-2 क्षेत्रों में बेसहारा पशु
इसमें कोई शक नहीं कि कई जगहों पर काम भी शुरू हो चुका है, लेकिन बेसहारा पशुओं का खुलेआम सड़कों पर घूमना कहीं न कहीं इस कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। जानकारी के अनुसार शहर के अलग-2 क्षेत्रों में बेसहारा पशु आम देखे जा सकते हैं, जिससे कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है। बीते दिनों एनटीसी स्कूल के पास हुए सड़क हादसे में एक गाय अचानक सड़क पर आ गई और पत्रकार के बाईक से टकरा गई, जिसमें पत्रकार का बचाव हो गया वहीं उसका बाईक बुरी तरह से टूट गया।
उल्लेखनीय है कि पूर्व सरकार दौरान भी कई हादसे घट चुके हैं और कई परिवारों ने इन हादसों में अपनी जानें गंवाई हैं। आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान ने बड़ी गंभीरता से यह मुद्दा उठाया था लेकिन आज ‘आप’ सरकार आने के बाद भी मसले ज्यों के त्यों हैं। आलम इह है कि आज भी पशु राजपुरा के मैन सड़क, भोगलां रोड, अम्बेदकर पार्क की सड़क और अन्य गली-मौहल्लों में आम ही देखे जा सकते हैं, जोकि किसे भी समय कोई बड़ी आफत का कारण बन सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।