विधायक विज व क्लब सदस्यों ने इलाज के लिए दी 4 लाख की राशि

Help of Kidney Patient

विधायक ने मोहित के पूर्ण स्वस्थ होने तक राशन और दवाइयों का खर्च उठाने का दिया आश्वासन

पानीपत(सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। पानीपत शहर के आजाद नगर निवासी मोहित की दोनों किडनी खराब होने से परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और इलाज के लिए परिवार के पास पैसे नहीं थे ऐसे में मोहित का परिवार किशनपुरा मंडल अध्यक्ष सुनील कंसल, राजेश भारद्वाज और बलवान सरोहा की मदद से विधायक प्रमोद कुमार विज के कार्यालय में पहुंचा था जिस पर विधायक विज ने मोहित के परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया था।

इसके बाद विधायक विज ने रोटरी क्लब पानीपत मिड टाउन के प्रधान अजय अनेजा, सचिव संदीप खेर और क्लब के अन्य सदस्यों के माध्यम से 24 घंटों में 4 लाख रुपये की राशि एकत्रित करके लुधियाना के अकाई हॉस्पिटल में मोहित का उपचार चालू करवाया। मोहित की बड़ी बहन अंजलि ने अपनी किडनी दी है। अस्पताल में मोहित का सफलतापूर्वक आॅपरेशन भी हो चुका है और अब वह स्वस्थ है।

राशन और दवाइयां भी उपलब्ध कराएंगे विधायक विज

मोहित किडनी खराब होने से पहले शहर की निजी फैक्ट्री में मुनीम का कार्य करते थे लेकिन किडनी खराब होने के बाद घर बार चलाना मुश्किल हो गया था। ऐसे में अब विधायक विज ने मदद का हाथ बढ़ाया है और मोहित के पूर्ण स्वस्थ हो जाने तक राशन की सहायता और दवाइयों का खर्च उठाने का आश्वासन दिया है।

परिवार ने जताया आभार

मदद के लिए मोहित के परिवार ने विधायक विज और रोटरी क्लब के सदस्यों और विशेष रूप से रणजीत भाटिया व सुदर्शन चुघ का आभार जताया है। बता दें कि कुछ वर्ष पहले मोहित के पिता का देहांत हो गया था और माँ कैंसर से पीड़ित हैं। विधायक विज ने कहा कि समाज के हर सक्षम व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह किसी भी कमजोर व्यक्ति को सशक्त बनाने की जिम्मेदारी ले तो हमारा समाज निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।