कंवरपुरा की बेटी की शादी में कल्याण नगर की साध-संगत ने घरेलू जरूरत का सारा सामान देकर निभाया मानवता का फर्ज
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के सरसा जिला के ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत 138 मानवता भलाई कार्यों को करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। इन्हीं कार्यों में शामिल ‘आशीर्वाद’ मुहिम के तहत ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत ने गांव कंवरपुरा की एक बिन बाप की बेटी के हाथ पीले कर ससुराल विदा करने में अपना विशेष सहयोग दिया है।
कल्याण नगर ब्लॉक की साध-संगत ने लड़की की शादी में घरेलू जरूरत का सारा सामान,1100 रुपये शगन व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पावन स्वरूप लड़की को भेंट किया है। लड़की की शादी में ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत द्वारा डबल बेड, डबल बेड के गद्दे, प्रेस, लड़के के कपड़े, लड़की के 11 सूट, बेड शीट, 51 बर्तन, सिलाई मशीन सहित अन्य घरेलू जरूरत का सारा सामान दिया गया है। इस सेवा कार्य में ब्लॉक कमेटी के अलावा सभी समितियों के जिम्मेवारों व साध-संगत ने अपना विशेष सहयोग किया है।
स्वजन बोले, मदद के लिए रहेंगे सदा पूज्य गुरु जी व साध-संगत के ऋणी
दरअसल गांव कंवरपुरा निवासी स्व. बलवीर सिंह व रामकला के 6 लड़कियां है और एक लड़का अमरजीत है। अमरजीत दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता है। रामकला ने अपनी एक बेटी रीना की शादी समिन्द्र सिंह पुत्र होशियार सिंह निवासी हांसी, हिसार के साथ रख दी। लेकिन परिवार की आर्थिक हालात कमजोर होने पर ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत ने बेटी की शादी में मदद करने का निर्णय लिया।
जिसके पश्चात गत दिवस ब्लॉक की साध-संगत ने लड़की के घर जाकर घरेलू जरूरत का सारा सामान उन्हें भेंट किया। इस कार्य के लिए लड़की के परिजनों ने ब्लॉक कमेटी व साध-संगत तथा पूज्य गुरु जी का आभार जताया। स्वजन ने कहा कि इस मदद के लिए वह हमेशा पूज्य गुरु जी व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों के ऋणी रहेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।