Helicopter Crashed : पुणे (एजेंसी)। आज 24 अगस्त को महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक निजी विमानन कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार 4 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी की मीडिया रिपोर्ट से सामने आई है। Maharashtra News
#UPDATE | Among the 4 people who were in the Helicopter, captain sustained injuries and is hospitalised. The rest of the three persons are in stable condition: SP Pankaj Deshmukh Pune Rural Police https://t.co/9GmQwt2Aku
— ANI (@ANI) August 24, 2024
रिपोर्ट में पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी पंकज देशमुख ने बताया कि एक निजी हेलीकॉप्टर जोकि मुंबई से हैदराबाद जा रहा था, जिसमें 4 लोग सवार थे, जिले के पौड गांव के पास अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं की गई है। रिपोर्ट के अनुसार ‘‘हेलीकॉप्टर में सवार 4 लोगों में से कैप्टन को चोटें आईं हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी तीन लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है।’’ Maharashtra News
Shikhar Dhawan Retires : क्रिकेट के ‘गब्बर’ ने की ये बड़ी घोषणा!