वाइल्डर और जोशुआ के बीच ब्रिटेन में हैवीवेट बाउट

Heavyweight, Boxing, Wilder, Joshua, Sports

न्यूयार्क (एजेंसी)।

अमेरिकी बाक्सर डियोंटे वाइल्डर ने इस वर्ष के आखिरी में एंथोनी जोशुआ के खिलाफ डब्ल्यूबीओ हैवीवेट चैंपियनशिप में उतरने के लिए सहमति दे दी है, यह बाउट लंदन में कराई जाएगी। ईएसपीएन के अनुसार यह बाउट वर्ष 2000 के बाद पहले हैवीवेट चैंपियन का फैसला करेगी। ब्रिटिश मुक्केबाज़ जोशुआ का करियर में 21-0 का बेहतरीन रिकार्ड रहा है और उन्होंने आईबीएफ, डब्ल्यूबीए, डब्ल्यूबीओ, आईबीओ खिताब जीते हैं जबकि अमेरिका के वाइल्डर डब्ल्यूबीसी वर्ल्ड चैंपियन हैं और उनका करियर में 40-0 का अपराजेय रिकार्ड है।

वाइल्डर की सह प्रबंधक शैली फिंकेल ने बताया कि जोशुआ के प्रमोटर एडी हियार्न ने ताज़ा करार पर अपनी सहमति जता दी है। फिंकेल ने कहा कि एडी ने ब्रिटेन में बाउट के लिए जो शर्तें हमारे सामने रखी थी हमने उसे स्वीकार कर लिया है।

डियोंटे ने इसे स्वीकार किया है और यह बाउट ब्रिटेन में होगी। अमेरिकी मुक्केबाज़ ने इसके बाद अपने आधिकारिक ट््िवटर पर भी बाउट की पुष्टि की और बताया कि वह बाउट के लिए राज़ी हो गए हैं। लेकिन साथ ही कहा कि उन्होंने जोशुआ के साथ अमेरिका में बाउट करने के लिए पांच करोड़ डॉलर के प्रस्ताव को अभी भी बरकरार रखा है।

उन्होंने कहा कि जोशुआ के सामने अगली बाउट अमेरिका में करने के लिए पांच करोड़ डॉलर का प्रस्ताव अब भी खुला है। मैंने लेकिन अगली बाउट को जोशुआ के साथ ब्रिटेन में लड़ने पर सहमति दे दी है। यदि वह ब्रिटेन में इसे कराना चाहते हैं तो मामला उनके हाथ में है।’ जोशुआ ने करियर में अभी तक केवल डब्ल्यूबीसी खिताब ही नहीं जीता है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।