उत्तराखंड के कई इलाकों में पाइप लाइनें जम चुकी हैं | Snowfall
नई दिल्ली, एजेंसी। बुधवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बर्फबारी (Snowfall) दर्ज की गई है। जम्मू कश्मीर में मां वैष्णो देवी दरबार, भैरव घाटी और त्रिकुटा पर्वत बर्फ की चादर में लिपटा नजर आ रहे हैं। तो उत्तराखंड के कई इलाकों में पाइप लाइनें जम चुकी हैं जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में घने कोहरे ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हिमपात की आशंका जताई है।
बर्फबारी के कारण शिमला का ऊपरी क्षेत्र से संपर्क कट गया है | Snowfall
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण शिमला का ऊपरी क्षेत्र से संपर्क कट गया है। रात तक हिमपात जारी रहने के कारण नड्डी में पांच इंच, भागसूनाग में दो इंच, धर्मकोट में छह इंच जबकि गलू मंदिर में करीब एक फीट बर्फबारी दर्ज की गई है। शिमला को जाने वाला नेशनल हाईवे कुफरी के पास बंद है जबकि छराबड़ा के पास ट्रक के फिसलने से दर्जनों गाड़ियां फंस गई हैं। वहीं हिमालय सहित खलिया से कालामुनि, बिटलीधार तक हिमपात जारी है।
- दिल्ली-एनसीआर बेहद घने कोहरे की चपेट में है और तापमान गिरकर सात डिग्री तक पहुंच गया है।
- दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के कारण पांच फ्लाइटों को डायवर्ट करना पड़ा ।
- जबकि दिल्ली से आने जाने वाली कई ट्रेनें लेट चल रही हैं।
- पंजाब, उत्तर राजस्थान और दिल्ली, पूर्वी यूपी और बिहार में घना कोहरा दर्ज किया गया है।
- पटियाला, बीकानेर, चुरू, हिसार, बहराइच, गोरखपुर और पटना में भी कोहरे ने रफ्तार पर ब्रेक लगाने का काम किया।
- अगले 24 घंटों में असम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।