चंडीगढ़। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पंजाब तथा हरियाणा (Heavy rains in Sirsa) सहित उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई है। हरियाणा के सरसा में भारी बारिश और तुफान चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक भारी बारिश हो रही थी। भारी बारिश के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है।
पंजाब में बारिश का अलर्ट
पंजाब के फरीदकोट, फिरोजपुर, फाजलीका और ( Punjab Rain Alert ) श्री मुक्तसर साहिब में अगले 4 दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में 30 मार्च से 2 अप्रैल तक बारिश होगी। मौसम विभाग के पूवार्नुमान ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। उन्हें अपनी गेहूं की फसल खराब होने का डर सता रहा है।
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, फरीदकोट के क्षेत्रीय कार्यालय में ( Punjab Rain Alert) कार्यरत मौसम विज्ञानी डॉ. सुधीर मिश्रा ने बताया कि एक बार फिर मौसम में बदलाव देखा जा रहा है, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तीसरे सप्ताह से बारिश शुरू हो गई है। मार्च अभी जारी है, सभी संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे मौसम का मिजाज देखते ही अपनी गेहूं व अन्य फसलों की सिंचाई कर दें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।