Heavy rains in Nepal’s mountains : गोण्डा (एजेंसी)। नेपाल में पहाड़ोें पर हो रही बरसात से उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा से सटे देवीपाटन मण्डल के गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती जिलों में घाघरा, सरयू, शारदा, टेढ़ी, मनवर कुआनो नदियों संग करीब दो दर्जन पहाड़ी नालों में नेपाल के पानी से लगातार बढ़ रहे जलस्तर और उफान ने तटवर्ती करीब पांच लाख से अधिक की आबादी पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। Heavy Rain
नदियां का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ का खतरा | Heavy Rain
निचले इलाकों में जलभराव से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। खेतों में पानी भरने से किसान फसलों को लेकर चिंतित नजर आने लगे हैं जबकि आपदा प्रबंधन ने हर स्थिति से निपटने के लिये पुख्ता इंतजाम का दावा किया है। गोण्डा जिले के कर्नलगंज और तरबगंज तहसील क्षेत्रों में बह रही घाघरा और सरयू नदियों के तेज बहाव और ठोंकरो से ऐली परसौली, आदमपुर रेवली, भिखारीपुर सकरौर धौराहरा-परसपुर पीडी बंधो में रेमक्ट्स और दरारों में रिसाव शुरू होने के बाद बंधो को सुरक्षित रखने के लिए लगातार मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
कर्नलगंज तहसील के तटवर्ती गांव नकहरा, प्रतापपुर घरकुइंया, काशीपुर, रेक्सडिया, रायपुर माझा और तरबगंज के ऐली पसरौली, सोनौली मोहम्मदपुर, दुर्गागंज माझा, तुलसीपुर समेत करीब सौ तटवर्ती गांवो को बाढ़ की विभीषिका से बचाने के लिए प्रशासन ने जहां सभी 26 बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया है वहीं राहत व बचाव कार्यों में लगने वाले सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मियों को भी एलर्ट कर दिया है। Heavy Rain
शिवसेना नेता के बेटे की बीएमडब्ल्यू से महिला की मौत, सीएम ने कहा, पुलिस किसी को नहीं बचाएगी!