हरियाणा में भारी बारिश (Heavy rains in Haryana)
चंडीगढ़ (एजेंसी)। पंजाब तथा हरियाणा में अगले दो दिनों में कुछ स्थानों पर हल्की से औसत वर्षा होने तथा 11,12 और 13 अगस्त को भारी वर्षा (Heavy rains in Haryana) की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं- कहीं वर्षा हुई तथा अगले दो दिनों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने तथा उसके बाद 13 अगस्त तक जोरदार वर्षा की संभावना है ।
चंडीगढ़ में आठ मिमी ,अंबाला दशमलव एक मिमी ,हिसार 25 मिमी ,करनाल 12 मिमी ,रोहतक 10 मिमी ,भिवानी 27 मिमी ,अमृतसर तीन मिमी ,लुधियाना 12 मिमी ,पटियाला दशमलव छह मिमी ,आदमपुर दो मिमी ,हलवारा पांच मिमी ,बठिंडा चार मिमी ,बल्लोवाल 34 मिमी तक वर्षा हुई और कहीं बूंदाबांदी हुई । क्षेत्र में अधिकतम पारा 24 डिग्री से 26 डिग्री के बीच रहा ।
हिमाचल प्रदेश में मानसून शिथिल पड़ने से कुछ हिस्सों में ही वर्षा हुई ।भुंतर 33 मिमी ,बजौरा 30 मिमी , जुब्बर हट्टी 27 मिमी , रामपुर 24 मिमी , सराहां 18 मिमी , भरमौर ,सलोनी ,पांवटा साहिब में क्रमश: दस मिमी ,पंडोह नौ मिमी , मशोबरा तथा मंडी में आठ मिमी , भोरंज तथा जोगिंदरनगर सात मिमी , पालमपुर तथा सुन्नी में छह मिमी और धरमपुर में पांच मिमी वर्षा हुई। मौसम कार्यालय के अनुसार राज्य में कुछ स्थानों पर वर्षा के आसार हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें