Rajasthan Weather Update: भारी बारिश से खेतों में पानी भरा, शहर और ग्रामीण सड़कें बंद!

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। क्षेत्र में गत दिवस हुई झमाझम बरसात से किसानों के खेत जलमग्न हुए। पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में बरसात का दौर अलग-अलग क्षेत्र में जारी है। गत दिवस लगभग 8-10 आंगुल बरसात हुई है, जिससे इस समय खेतों खड़ी नरमा फसल व किन्नू फल के बगीचों के लिये लाभदायक है तो दूसरी तरफ मूंग एवं ग्वार फसल के लिये ये बरसात का क्रम अब क्षति पहुंचाने लगा है।

जलभराव होने से जड़ गलन रोग तेजी से बढ़ता है | Rajasthan Weather Update

लगातार बरसात होने से फसल पक्काव चरण में खड़ी मूंग फसल की गुणवत्ता पर कुप्रभाव पड़ रहा है। फसल की फलियों में दाने दागदार होने का डर है तथा खड़ी फसल पीली पड़ने लगी है। किसान शिव प्रकाश, बीरबल राम यादव, अमरगढ़ से शिव राज सिंह ने बताया कि बात करे ग्वार फसल की तो लगातार बरसात से ग्वार फसल जलभराव होने से जड़ गलन रोग तेजी से बढ़ता है, जिससे खड़ी फसल मुरझाने लगती है। Rajasthan Weather Update

बरसाती मौसम के चलते किसान स्प्रे का छिड़काव भी नही कर पा रहे जिसके कारण दुश्मन कीट भी फसलों पर अटैक कर रहे है। वहीं सादुलशहर व गद्दर खेडा में सुबह करीब 7 बजे हुई बरसात ने शहर व ग्रामीण इलाकों में गलियां जलमग्न हो स्कूलों में जाने वाले बच्चे भी अत्यंत परेशान हुए। अधिकांश बच्चों ने आज छुट्टी मनाई। आसमान पर बादलों की उपस्थिति जारी थी। संभावित बारिश से इनकार नहीं किया जा सकता। Rajasthan Weather Update

तुल्कर्म में इजरायली सेना के हमले में पांच फिलिस्तीनियों की मौत