हिमाचल प्रदेश में भी तेज हवाओं के साथ 20 व 21 फरवरी को गरज के साथ बारिश की चेतावनी (Rains Alert)
-
कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि की भी संभावना
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों में तेज हवाएं चलने तथा कल से अगले चौबीस घंटों मेंं बारिश तथा कहीं कहीं ओलावृष्टि के आसार हैं। (Rains Alert ) मौसम केन्द्र के अनुसार आज व कल हरियाणा में बारिश तथा कहीं कहीं ओले गिरने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में भी तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। आज हरियाणा में हल्के बादल छाए रहे तथा तेज हवा चली।हल्के बादलों के कारण न्यूनतम पारे में कुछ वृद्धि हुई।
कुछ इलाकों में पारा सामान्य से कम रहा तथा कुछ में सामान्य रहा
- चंडीगढ़।
- पटियाला।
- सिरसा ।
- हिसार ।
- रोहतक ।
- अमृतसर छह डिग्री।
- लुधियाना तथा करनाल आठ डिग्री।
- बठिंडा का पारा क्रमश: 10 डिग्री ।
- हलवारा का पारा सात डिर्ग्री ।
-नारनौल पांच डिग्री, पठानकोट 11 डिग्री , आदमपुर छह डिग्री ,गुरदासपुर पांच डिग्री रहा । दिल्ली का पारा आठ डिग्री रहा। जम्मू सबसे अधिक 14 डिग्री , श्रीनगर शून्य डिग्री रहा।
हिमाचल में आज से बारिश और बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश में लाहुल स्पीति और किन्नौर जिले में हिमपात तथा ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, चंबा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले में अंधड़ चलने की चेतावनी जारी की गई है। राज्य के मध्यम तथा ऊंचाई वाले इलाकों में 24 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा। इन भागों में आज से बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के मध्यम और ऊंचाई वाले भागों में 24 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा। विभाग ने इन भागों में कल से बारिश और बर्फबारी का पूवार्नुमान जताया है। विभाग ने किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।