हरियाणा, राजस्थान के कई जिलों में बारिश के साथ भीषण ओलावृष्टि, फसलों को भारी नुकसान

Rain and Hail

( Rain and Hail)

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा, राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली। पश्चिमी विक्षोम की वजह से हरियाणा और राजस्थान के कई शहरों में जोरदार बारिश हुई। बारिश के साथ ओले पड़ने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में ओले बिछे नजर आए। बारिश के साथ हई ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

सरसा, फतेहाबाद, रेवाड़ी, हिसार, भिवानी से बारिश के साथ ओले पड़े जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने पांच मार्च को फिर तेज बारिश और ओले पड़ने की आशंका जताई है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी भी चल सकती है। ( Rain and Hail)  मौसम का यही रुख रहा तो सरसों और गेहूं की पकी फसलें फिर तबाह हो सकती हैं। 5 और 6 मार्च को हवाओं व गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना रहेगी।

 मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर प्रदेश के अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर, जयपुर, सीकर, अलवर, झुंझुनूं, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर और पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और नागौर में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।