Uttarakhand Rainfall हरिद्वार (एजेंसी)। उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) में भारी बारिश से लोग त्राहि-माम, त्राहि माम करते नजर आए। लगातार हुई तेज बारिश ने इतना कहर बरपाया कि बढ़ते जलस्तर के बीच कई वाहन तैरते नजर आए। जोकि एक वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहे हैं। पानी-पानी हुई हरिद्वार में कुछ वाहन तो पूरी तरह से ही डूबे हुए दिखाई दिए, क्योंकि सड़कें पानी से लबालब भर गई, इससे गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। Uttarakhand Weather
पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए पुलिस ने लोगों को पानी और नदी के किनारे से दूर रहने की चेतावनी जारी की है, पुलिस के अनुसार ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि पानी का जलप्रवाह काफी बढ़ सकता है। एक पुलिस अधिकारी ने घोषणा करते हुए कहा कि लोग नदी में नहाने से बचें और नदी में न जाएं, क्योंकि कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। बारिश ने इतनी तबाही मचाई कि बारिश का पानी क्या सड़कें, क्या गलियां और क्या घर, सभी जगह पानी ही पानी दिखाई दिया। तीर्थ नगरी की प्रमुख सड़कें जलमग्न हो गईं।
अचानक नदी में बाढ़ आई तो वहां पर खड़ी सारी कारें बह गईं
मानसून से पहले वैसे तो सुखी नदी आमतौर पर सूखी रहती है, वह केवल बारिश पर ही निर्भर रहती हैं, जब बारिश होती है तो तभी उनमें पानी आता है, इसलिए लोग निश्चितंत होकर अपनी कारों को सूखी नदी के किनारे पार्क करते हैं। लेकिन अब जब अचानक नदी में बाढ़ आई तो वहां पर खड़ी सारी कारें बह गईं। ऐसे में हर की पौड़ी के पास गंगा पर बने पुलों पर कई लोग तैरती कारों की तस्वीरें लेने के लिए जमा हो गए। भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर मलबा गिरने की भी कुछ घटनाएं सामने आई हैं। एसडीआरएफ के हवाले से जानकारी दी गई कि कोटद्वार से 7 किलोमीटर आगे दुगड्डा रोड पर एक वाहन मलबे में दबा हुआ है, जिसे निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों तरफ से यातायात को अवरूद्ध कर दिया गया।
एसडीआरएफ ने कहा, भारी बारिश होने की वजह से पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है। आईएमडी ने 30 जून से 3 जुलाई तक उत्तराखंड के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा, ‘‘उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है।’’ Uttarakhand Weather
ICC T20 World Cup 2024 :रोहित शर्मा के संन्यास पर राहुल द्रविड़ ने कही ये बड़ी बात!