बिहार-उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी

Heavy Rain, Warning, Rivers, Weather Department

कई नदिया खतरे के निशान से ऊपर

नई दिल्ली ।  भारतीय मौसम विभाग ने बिहार और उत्तराखंड सहित  कई राज्यों में भरी बारिस का अलर्ट जारी किया है । दोनों राज्यों में  कई नदिया खतरे के निशान से ऊपर है । मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक उत्तराखंड में छिटपुट स्थानों पर आंधी, ओलावृष्टि तथा गरज के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी जारी करते हुए अगले 3 दिनों में प्रदेश में कई जिलों विशेषकर चार धाम यात्रा वाले जिलों में कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है।

अगले 3 दिनों तक कहीं-कहीं ओला वृष्टि और 70-80 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति वाली तेज हवा चलने की संभावना भी व्यक्त की गई है। इसके अलावा, दो हजार मीटर तथा उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में ओलावृष्टि की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।

प्रदेश भर में राशन, ईंधन और अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के निर्देश देते हुए सभी जिलाधिकारियों को आमजन की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखने को कहा है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।