Haryana-Punjab Weather Alert: हरियाणा-पंजाब में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत

Haryana-Punjab Weather Alert
Haryana-Punjab Weather Alert: हरियाणा-पंजाब में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत छाया: दीपक त्यागी

Haryana-Punjab Weather Alert: हिसार, संदीप सिंहमार। उमस भरी गर्मी के बीच मौसम विभाग ने एक अच्छी खबर दी है। अगले दो दिन हरियाणा-पंजाब में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से कई राज्यों में मौसम में बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक बहुत ज्यादा भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 25 और 26 अगस्त, उत्तराखंड में 25 और 27 अगस्त, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 26-29 अगस्त, हिमाचल प्रदेश में 27, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 27 और 28 अगस्त को भारी बरसात होने जा रही है। इसके अलावा, पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में 27 अगस्त को बहुत भारी बारिश होगी। इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश में 25-26 अगस्त, मराठवाड़ा में 25 अगस्त, विदर्भ में 25, 30, 31 अगस्त, कोंकण, गोवा में 28-30 अगस्त, मध्य महाराष्ट्र में 28 और 29 अगस्त, छत्तीसगढ़ में 25, 29 और 31 अगस्त, गुजरात में 30 अगस्त, सौराष्ट्र और कच्छ में 31 अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं।  Haryana-Punjab Weather Alert

India Population: 2036 तक इतने करोड़ के पार पहुंच जाएगी भारत की आबादी, इंडिया के फ्यूचर को डिफाइन करेंगे ये डेटा…

तेलंगाना में अगले 24 घंटों में भारी बारिश के आसार

 तेलंगाना के आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मनचेरियल, मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडेम, खम्मम, सूर्यापेट, महबूबनगर, वानापर्थी, नारायणपेट और जोगुलम्बा गडवाल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केन्द्र ने यह जानकारी दी ।

केन्द्र की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार राज्य के आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मनचेरियल, निर्मल, निज़ामाबाद, जगितल, राजन्ना सिरसिल्ला, करीमनगर, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली, विकाराबाद, संगारेड्डी, मेडक, कामारेड्डी और महबूबनगर जिलों में रविवार को में भी यही स्थिति रहने का अनुमान है। तेलंगाना के अलग-अलग स्थानों पर अगले चार दिनों तक बिजली चमकने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ आंधी आने के आसार हैं। राज्य के विभिन्न स्थानों पर अगले सात दिन हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।
राज्य के निर्मल, कुमारम भीम, निज़ामाबाद और जगतियाल जिलों के विभिन्न स्थानों पर बीते 24 घंटे बारिश हुयी ।
गौरतलब है कि राज्य में दक्षिण – पश्चिम मानसून सामान्य रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here