भारी मात्रा में हुई बरसात ने नगर निगम की बढ़ाई चिंता

Heavy, municipal, corporation, Punjab, Bathinda

बरसात दौरान करना पड़ सकता है भारी परेशानियों का सामना

बठिंडा(अशोक वर्मा)।

मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों दौरान भारी मात्रा में हुई बरसात की भविष्यवानी ने नगर निगम की चिंता बढ़ा दी हैं। नगर निगम के लिए बड़ी समस्या निकासी के लिए बने स्लैज कैरियर की है, जिसका करीब तीन किलोमीटर भाग खतरे के जोन में है। स्लैज कैरियर पर बोझ कम करने के लिए वर्ष 2010 में इसके साथ करीब 13 किलोमीटर लम्बे राइजिंग मैन बिछाने की योजना बनी थी, जिस पर 20 करोड़ रुपये लागत आनी थी।

निगम ने कई वर्ष इस योजना को ठंडे बस्ते में डालने उपरांत जब काम शुरू किया तो कुछ लोग जमीन के मुआवजे संबंधी अदालत चले गए जहां से कुछ समय पहले ही निगम को हरी झंडी मिली है। पुराने स्लैज कैरियर की हालत बेहद खस्ता है व इससे पहले उसमें छह दरारें आ चुकी हैं। इस कारण बरसात दौरान पम्पिंग स्टेशनों को बारी-बारी चलाया जाता है, जिससे एक दम पानी का दबाव बढ़ने के साथ इसमें दरार न आए।

स्लैज कैरियर की सामर्थ्य 62 क्यूसिक की जिसे अभी तक नहीं बढ़ाया गया

प्राप्त जानकारी मुताबिक स्लैज कैरियर की सामर्थ्य 62 क्यूसिक पानी की है, जिसे पिछले लंबे समय से बढ़ाया नहीं गया है। बताया जाता है कि पानी निकालने के लिए एक समय पर सिर्फ 4 मोटरें ही चलाई जाती हैं यदि सभी मोटरें एक ही समय पर चला दीं जाएं तो इससे पानी तो जल्दी निकल जाता है परंतु स्लैज कैरियर पर संकट बन जाता है।

आम दिनों में यदि 10 से 15 मिलिमीटर बरसात होती है तो 2 से 3फुट पानी जमा हो जाता है यदि बरसात इससे और अधिक होती है तो समस्या भी उसी हिसाब से बढ़ जाती है। मौसम विभाग वाले सूत्रों ने बताया कि जून माह में प्री मानसून के कारण बरसात की संभावनाएं कम होती है परंतु कई बार 50 से 60 मिलिमीटर बरसात होने के तथ्य भी हैं।

इस बार मानसून के जून अंत तक पंजाब में दाखिल होने के संकेत हैं। उधर नगर निगम बरसाती पानी की निकासी के पुख़्ता प्रबंध होने के दावे कर रहा है परंतु स्थिति यह है कि शहर के आधी दर्जन से अधिक रिहायशी क्षेत्रों आवा बस्ती, प्रताप नगर, पर्स राम नगर और संगूआना बस्ती आदि में सीवरेज ब्लॉक होने के कारण पानी सड़कों पर जमा होने लगा है। शहर निवासियों का कहना है कि वह पीछे दस वर्षों से जल्द ही निकासी सही होने संबंधी सुनते आ रहे हैं परंतु मामला सुलझा नहीं है।

 

HINDI NEWS से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK और TWITTER पर फॉलो करें।