Uttarakhand Weather : कहर बनकर बरपी उत्तराखंड में भारी बारिश! बंद हुए सारे रास्ते!

Uttarakhand Weather

Heavy Rain in Uttarakhand : नैनीताल (एजेंसी)। उत्तराखंड के कुमाऊं परिक्षेत्र में बीती रात से लगातार हो रही भारी बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। भूस्खलन के चलते चीन सीमा से संपर्क कट गया। मंडल में दो राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 55 सड़कें मलबा आने से ठप हैं। कुमाऊं मंडल के चंपावत, नैनीताल, अल्मोड़ा और बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बीती रात से भारी बरसात हो रही है। हल्द्वानी शहर में ही अकेले 111 मिलीमीटर बरसात हुई है जिससे जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है। Uttarakhand Weather

भारी बरसात के चलते पिथौरागढ़ के धारचूला-गूंजी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तवाघाट, एलागाड़, मालघट पर मलबा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर ठप हो गया, जिससे चीन सीमा से संपर्क कट गया है। इसी प्रकार थल-नाचनी और धारचूला-बलुवाकोट मार्ग भी मलबा आने से बंद हैं। इसी प्रकार चंपावत जिले में भी भारी बरसात के चलते जन जीवन अस्तव्यस्त है। यहां स्वाला के पास बार बार मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह से कई बार बंद हो चुका है। बाटनागाढ़ के पास भी पहाड़ी से मलबा आने से पूर्णागिरी धाम से संपर्क कट गया है।

दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 55 सड़कें बंद

चंपावत जिले में 10 ग्रामीण मोटर मार्ग भी बंद पड़े हैं। इसी प्रकार नैनीताल जिले में भी भारी बारिश का क्रम जारी है। बीती रात से अभी तक हल्द्वानी में सबसे अधिक 111 एमएम बारिश हो चुकी है। काठगोदाम-सिमिलिया बैंड साननी राजमार्ग समेत कुल 14 सड़कें विभिन्न जगहों में मलबा आने से बंद हैं। यहां लालकुआं और हल्द्वानी में कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी है।

लालकुआं में रेलवे स्टेशन के साथ ही हल्द्वानी में हाइडिल गेट, एसबीआई चौराहा समेत कई इलाकों में पानी भरने की खबर है। हल्द्वानी के ही रकसिया नाला, कलसियानाला समेत देवखड़ी नाला में तेज बहाव के चलते यातायात को रोकना पड़ा है। अल्मोड़ा जिले में भी एक राजमार्ग समेत पांच सड़कें बंद पड़ी हैं। सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन ने अल्मोड़ा और बागेश्वर में स्कूलों को आज बंद करने का निर्णय लिया है। Uttarakhand Weather

ITR Filing : ख़बरदार : गलत फॉर्म फिल करने पर भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here