श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। आज पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से दूसरे दिन बारिश हुई। बरसात का असर हिंदूमलकोट में सबसे अधिक रहा इसके साथ ही लालगढ़ क्षेत्र में पदमपुर क्षेत्र, रायसिंहनगर के कुछ गांवों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने हिंदुमलकोट 31-एमएम, लालगढ़ जाटान 13-एमएम, रायसिंहनगर 1.4-एमएम कुल 45.4-एमएम बरसात दर्ज की है। आगामी मौसम की बात की जाएं तो 10 सितम्बर तक आशिंक रूप से बादल छाए रहने, कहीं कहीं नमी वाली हवाएं सक्रिय होने के साथ छुटपुट हल्की बारिश हो सकती है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से 9 सितंबर के आसपास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से क्षेत्र में 10 सितम्बर के बाद बारिश की होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें – राजस्थान ने पंजाब-हरियाणा को पछड़ा, जानिये, क्या है मामला
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।