बड़ा हादसा होने का भय बना, मरम्मत करने की मांग
दिड़बा/संगरूर (सच कहूँ न्यूज)। एनएच 52 को फोर लेन बनाने के लिए करीब एक वर्ष पहले बनाए गए पुल के नीचे बनी सड़क पर मानसून की बरसात के दौरान गड्ढ़ा पड़ने से जहां विकास कार्यों की पोल खुल गई हैं, वहीं किसी भी समय सड़क धंसने से बड़ा हादसा होने का भय बना हुआ है। दिड़बा के मुख्य चौक पर दिल्ली को जाने वाला हाईवे कुछ समय पहले ही बना है।
दिड़बा में ट्रैफिक को नियंत्रित करने व निर्विघ्न आवाजाही की खातिर फ्लाई ओवर बनाया गया है। पुल के नीचे चौक में सड़कों की क्रासिंग बनी है, लेकिन अब यह सड़क पुल के नीचे से धंस रही है। इस कारण यहां पर किसी भी समय भारी वाहन सड़क के बीच धंस सकते हैं और कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बेशक अभी लोगों के इसके प्रति सुचेत करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने इस गड्ढे पर बेरीकेड लगा दिया है, परंतु पिछले कुछ दिन यह गड्ढा लगातार बढ़ता जा रहा है।
सड़क विभाग की लापरवाही के कारण धंस रही सड़क : शहर निवासी
शहर निवासी धर्मपाल गर्ग, रणधीर सिंह, महेंद्र सिंह ने कहा कि सड़क विभाग की लापरवाही के कारण धंस रही है। सही सामग्री का इस्तेमाल न होने व सड़क को समतल न बनाए जाने के कारण सड़क नीचे दब रही है। राष्ट्रीय मार्ग के एसडीओ संजीव शर्मा ने कहा कि इस बारे में नगर पंचायत से जानकारी मिली थी। ठेकेदार को जल्द सड़क ठीक करने के बारे में कहा जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।