मुंबई में भारी बारिश; दीवार गिरने से 13 की मौत, 13 जख्मी; आज स्कूल-कॉलेज बंद

Heavy rain in mumbai

पुणे में भी दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत

  • महाराष्ट्र के मुंबई में पिछले 5 दिनों से लगातार बारिश, कई इलाकों में 5 से 6 फीट पानी भरा
  • सरकार ने 2 जुलाई को ऐहतियातन निजी और सरकारी ऑफिसों को बंद करने के आदेश दिए
  • मुंबई पुलिस की लोगों से अपील- मौसम देखकर ही घर से बाहर निकलें

मुंबई(एजेंसी ) महाराष्ट्र के मुंबई में पिछले पांच दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। बीते दो दिन में 54 सेमी पानी बरस गया। कई इलाकों में पांच से छह फीट पानी भर गया है। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सरकार ने आज सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद रखने का फैसला किया है। उधर, मलाड ईस्ट के पिम्परीपाड़ा में सोमवार देर रात दीवार गिरने से 13 की मौत हो गई और 13 जख्मी हो गए। महाराष्ट्र सरकार ने मलाड हादसे के मृतकों के परिजन को 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) और फायर बिग्रेड की टीम रेस्क्यू के काम में जुटी है। पुलिस ने बताया, “13 लोगों को जोगेश्वरी और शताब्दी अस्पताल में भर्ती किया गया है।” हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने फौरन कुछ लोगों को रेस्क्यू कर लिया। उधर, मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल, असम, बंगाल में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान

मुंबई मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में शहर के कुछ उपनगरीय इलाकों में कई जगह भारी बारिश तो कुछ हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो सकती है। उधर, मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मौसम देखकर दिन की प्लानिंग करें। भारी बारिश में जरूरी होने पर ही घर से निकलें।

पुणे में भी 6 लोगों की मौत

पुणे में सोमवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। यहां के अंबेगांव स्थित सिंघड़ कॉलेज की एक दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा सोमवार देर रात हुआ।

मुंबई में लोकल ठप

बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने रेलवे ट्रैफिक अपडेट्स जारी किए। इसके मुताबिक, सेंट्रल लाइन- सीएसटी से ठाणे (अप एंड डाउन) बंद है। इसके अलावा, वेस्टर्न लाइन – बोरीवली से वसई रोड (अप एंड डाउन) और हार्बर लाइन- सीएसटी से वाशी रोड (अप एंड डाउन) पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप पड़ गई है। वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि भारी बारिश की वजह से नालासोपारा, विरार और पालघर में ट्रैक पर पानी भर गया है। इससे ट्रेन नंबर 12904, 22904, 22928,12962, 12902, 19208, 19218, 22944,12928, 12264, 19424, 12450,19020, 59442, 12298 और 12268 को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।