माउंट आबू में सर्वाधिक 1175़ 8 मिलीमीटर वर्षा

Rain

जयपुर के आस-पास भारी बारिश हुई

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में मानसून की बरसात का दौर जारी हैं और प्रदेश में अब तक सर्वाधिक 1175़ 8 मिलीमीटर वर्षा सिरोही जिले के माउंटआबू में हुई हैं। जल संसाधन विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को सर्वाधिक 153 मिलीमीटर बरसात जालोर जिले के सायला में दर्ज की गई। हालांकि जयपुर तथा अन्य कई स्थानों पर भी अच्छी बरसात हुई। प्रदेश में गत एक जून से अब तक एक स्थान पर सर्वाधिक बरसात माउंटआबू में हुई हैं। सिरोही जिले में अब तक सामान्य बरसात रिकॉर्ड की गई और 653़ 50 मिलीमीटर सामान्य वर्षा के मुकाबले 592़ 17 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इस दौरान प्रदेश में अब तक एक दिन में सर्वाधिक 360 मिलीमीटर वर्षा गत 23 अगस्त को बांसवाड़ा जिले के भूंगरा में दर्ज की गई।

प्रदेश में गत एक जून से अब तक सामान्य वर्षा 411़ 42 की तुलना में 391़ 10 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। हालांकि यह सामान्य आंकड़ें से 4़ 93 प्रतिशत कम हैं लेकिन इसे सामान्य श्रेणी में माना जाता है। गत वर्ष इस दौरान 537़ 49 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी थी। राज्य में अब तक इस दौरान तीन जिलों चूरु, डूंगरपुर एवं जालोर में सामान्य से अधिक बरसात हो चुकी है। इनमें चुरु में 255़ 20 मिलीमीटर की जगह 323़ 86 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 26़ 9 प्रतिशत अधिक हैं। इसी तरह जालोर में 307़ 10 मिलीमीटर के स्थान पर 387़ 56 मिलीमीटर बरसात हुई जो सामान्य से 26़ 2 प्रतिशत तथा डूंगरपुर जिले में 485़ 50 मिलीमीटर की जगह अब तक 599़ 58 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामान्य से 23़ 5 प्रतिशत अधिक है।

अलवर, बूंदी, धौलपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, कोटा एवं टोंक में बारिश हुई कम

राज्य में अब तक 22 जिलों अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ, दौसा, जयपुर, झालावाड़ जोधपुर करोली, नागौर, पाली, प्रतापगढ, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही एवं उदयपुर में सामान्य बरसात हुई हैं जबकि आठ जिलों अलवर, बूंदी, धौलपुर, गंगानगर, हनुमानगढ, झुंझुनूं, कोटा एवं टोंक में अभी बारिश की कमी बनी हुई हैं। प्रदेश में गत 15 जून से अब तक राज्य के बांधों में 2532़ 79 एमक्यूएम पानी आ चुका है। इससे बांधों का जल भराव 7525़ 87 एमक्यूएम पहुंच गया जो कुल भराव क्षमता का 59़ 54 प्रतिशत हैं। प्रदेश के छोटे बड़े 742 बांधों में अब तक 70 बांध भर चुके हैं जबकि 400 बांध आंशिक रुप से भरे हैं। अच्छी बरसात के कारण जयपुर सहित अन्य जिलों को पेयजल आपूर्ति करने वाले टोंक जिले में स्थित बिसलपुर बांध में भी जल स्तर भराव क्षमता 315़ 50 आरएल मीटर की तुलना में 313़ 01 आरएल मीटर पहुंच गया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।