झाबुआ में भारी बारिश, नदी नालों में आया पानी, किसानों के चेहरे खिले

Rain

झाबुआ (एजेंसी)

मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिले झाबुआ में पिछले तीन दिनों से रूक रूक कर हो रही बारिश के चलते जिले की प्रमुख नदियां अनास, पंम्पावती, पदमावती, नेगडी, नौगावां, हथनी, माही आदि में पानी बह निकला है। वहीं, छोटे छोटे नाले कल कल कर बहने लगे हैं। इस वर्षा के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। किसान खेती बाडी के काम काज में जुट गया है, जिसके चलते बाजारों में रौनक लौटने लगी है। लोग खाद, बीज, हल, बखर, तारपोलिन, छाते आदि की खरीदी करने में लगे हैं और बारिश से संबंधित सामग्रियों की दुकानें भी सजने लगी हैं।

जिले में लगातार हो रही अच्छी बारिश से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। मनुष्य से लेकर जीव जंतुओं, पशु, पक्षियों तक को इस वर्षा से राहत मिली है। भू अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले चौबिस घंटो में झाबुआ जिले में औसत रूप से दो इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है।

झाबुआ में 89.2 मिमी, रामा में 22 मिमी, पेटलावद में 51.4 मिमी, थांदला में 45.4 मिमी, मेघनगर में 65 मिमी तथा रानापुर में 51 मिमी बारिश दर्ज की गई है। झाबुआ में सर्वाधिक वर्षा तीन इंच से भी अधिक दर्ज की गई है। जिले में इस साल आज दिनांक तक कुल 104.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि विगत वर्ष आज दिनांक तक 74.7 मिमी वर्षा ही दर्ज की गई थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।