Weather Update Today: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। आज यानि बुधवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी करते हुए चेतावनी दी है कि 30 मार्च से अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में गरज के साथ तेज वर्षा, तूफान आने की संभावना है। मौसम विभाग ने 30 मार्च तक उत्तरी क्षेत्र के कई हिस्सों में बर्फबारी होने का भी अंदेशा जताया है। आईएमडी ने अन्य भविष्यवाणी के तहत 30 मार्च तक रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल में भी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की माने तो आज से 30 मार्च तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा सहित उत्तर पूर्वी राज्यों में अलग-अलग क्षेत्रों में गरज के साथ-साथ हल्की बारिश हो सकती है और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। असम और मेघालय में 30 मार्च को भारी बारिश आने की चेतावनी जारी की है। वहीं बिहार में आईएमडी ने आज और 30 मार्च तक तथा झारखंड और ओडिशा में भी हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है।
इतना ही नहीं आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान 28-30 मार्च के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी तेज आंधी और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। Weather Update Today
Punjab News: पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने थामा भाजपा का दामन