नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम ने फिर से करवट ली है और दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश से मौसम में फिर से ठंडक बढ़ गई है, जिससे दिल्लीवासियों को फरवरी माह की गर्मी से राहत दिलाई है। Weather Update
पहले भी दी थी भारी बारिश की चेतावनी | Weather Update
वर्ष 2025 के फरवरी महीने में दिल्ली का मौसम पहले वर्षों की अपेक्षा गर्म रहा। दिल्ली में फरवरी का औसत अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जोकि सामान्य से कहीं अधिक था। भारतीय मौसम विभाग ने 28 फरवरी को दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग ने मौसम के फिर से बिगड़ने और बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग इससे पहले भी भारी बारिश की चेतावनी दी थी। आज यानि 1 मार्च को भी विभाग ने दिल्ली, एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है।
मौसम विभाग के अनुसार लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ सहित कई इलाकों में बारिश हो सकती है। साथ ही हरियाणा के अंबाला, पानीपत, असंध, सफीदों, गन्नौर, सोनीपत, खरखौदा, रेवाड़ी, पलवल और नूंह जैसे क्षेत्रों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में 30-50 किमी/घंटे की तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने और बादल गरजने के साथ ही बारिश की संभावना जताई है। Weather Update
Hailstorm: लूणकरणसर, चुरू, राजगढ़ व भानीपुरा सहित कई गांवों में भीषण ओलावृष्टि हुई