नई दिल्ली (एजेंसी)। बंगाल की खाड़ी और पूर्वी राजस्थान में एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने से दिल्ली में रविवार को तेज बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, एनसीआर, पंजाब और राजस्थान में कल सुबह तक बारिश जारी रहेगी। पूर्वी राजस्थान और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाले सिस्टम के और तेज होने की संभावना है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 121 साल में इस बार सबसे अधिक 24 घंटे बारिश हुई। दिल्ली में चार महीनों में 1139 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है, जो 46 साल का रिकार्ड है। रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं 08.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।