पानी-पानी भिवानी, मुश्किल में जिंदगानी

Heavy Rain, Filled Water City, Haryana

राहत संग आफत। मात्र 45 मिनट की झमाझम में शहर के नीचले
इलाकों में फिर हुआ जलभराव

भिवानी(सच कहूं ब्यूरो)। मानसून पूरी तरह सक्रिय हुआ तो भिवानी में भी बरसाती पानी निकासी के प्रबंधों की पोल खुल गई। शुक्रवार सुबह हुई करीबन आधे से पौने घंटे की बारिश में पूरा भिवानी शहर पानी पानी हो गया। मानसून का यह दूसरा मौका था जब बदरा खुलकर बरसे। शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से शहर के नीचले इलाकों में बरसाती जलभराव हुआ वहीं लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। इतना ही नहीं कई जनप्रतिनिधियों के इलाके भी पानी से लबालब हुए तो उनके आवास भी जलमग्र होने से नहीं बचे। वार्ड नम्बर 15 व वार्ड 16 के पार्षदों के घर पर भी पानी जमा हो गया।

कई जनप्रतिनिधियों के इलाके मिले लबालब, निकासी के प्रबंधों की निकली हवा

पार्षद प्रतिनिधि पवन सैनी,पार्षद ललित सैनी ने बताया कि हल्की व मध्यम बारिश में भी उनके इलाके तबालब हो जाते हैं। जल निकासी के प्रबंधों के लिए प्रशासन द्वारा प्रबंध तो किए गए, मगर बारिश के आगे ये प्रबंध भी नाकाफी साबित हुए हैं। वहीं शहर के सरकुलर रोड जोगीवाला मंदिर के समीप भी जलभराव हुआ, जहां वाहन चालक पानी के अंदर से ही गंतव्य की ओर बढ़ते हुए दिखाई दिए। इतना ही नहीं दिनोद गेट क्षेत्र की पुरानी समस्या समाधान नहीं होने से यहां पर भी जलभराव के आसार बने। थोड़ी सी बारिश में ही शहर में दर्जनों इलाके जलभग्र हो जाते हैं, मगर हर बार बाढ़ प्रबंधों के तहत जिला प्रशासन के दावे भी बारिश के आगे फेल हो रहे हैं।

ये है सोहना के सरकारी स्कूल का हाल

सोहना(सच कहूँ न्यूज)। एक बार फिर नपा की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। सोहना के सरकारी स्कूल में सीवर व बरसात का पानी जमा हो गया है जिस कारण छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही परिषद ने रात के समय स्कूल के सामने वाली सड़क को बिना योजना बद्ध तरीके से ऊंचा उठा दिया। इतना ही नहीं पानी के बहाव को स्कूल के अंदर कर दिया।

जिस कारण बरसात व सीवर का गंदा पानी स्कूल के अंदर जमा हो गया हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्कूल प्रिंसिपल ने परिषद के ईओ व एसडीएम को लिखित शिकायत दी हैं। सरकारी पैसे का दुरुपयोग एक बार फिर सोहना में देखने को मिला हैं, जहां परिषद ने एक बनी हुई सड़क पर दोबारा लेंटर डाल कर पानी के बहाव को सरकारी स्कूल व अनाज मंडी की तरफ कर दिया। परिषद ने बिना तरीके से अपनी कार्रवाई पूरी करतके हुए स्कूल के छात्रों के लिए एक समस्या खड़ी कर दी।

सीवरेज का दूषित पानी स्कूल में जमा होने से विद्यार्थी हुए परेशान

मानसून की पहली बरसात में ही सीवर का गंदा पानी स्कूल के अंदर जमा हो गया जिस कारण छात्रों को काफी दिक्कतें हुई। आलम यह था कि छात्रों को गंदे सीवर पानी के बीच में बैठकर अपनी पढ़ाई करनी पड़ी। इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल कर्मला पूनिया ने अपने आलाधिकारियों व एसडीएम से अधिकारियों को शिकायत की है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।