हरियाणा में तीन दिन जोरदार बारिश के आसार

Weather

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सहित पश्चिमोत्तर क्षेत्र में मंगलवार तक कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है तथा उसके बाद 10 सितंबर तक भारी बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश होने तथा सात सितंबर से अगले तीन दिन कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

क्षेत्र में लंबे समय से लोग झमाझम बारिश को तरस रहे हैं, क्योंकि बादल रोज आते हैं तथा चंडीगढ़ के पास होकर गुजर जाते हैं, जिसके कारण पेड़ पौधे भी सूखने लगे हैं। अमृतसर का न्यूनतम पारा 27 डिग्री, लुधियाना 26 डिग्री, पटियाला 27 डिग्री, पठानकोट 26 डिग्री, फरीदकोट, बठिंडा का पारा 25 डिग्री, गुरदासपुर 24 डिग्री, चंडीगढ़ 28 डिग्री, अंबाला 26 डिग्री, हिसार 25 डिग्री, नारनौल 26 डिग्री, रोहतक 26 डिग्री, सरसा 26 डिग्री रहा।

महापंचायत में हरियाणा सहित राज्यों से उमड़े किसान, वार्ता विफल, करनाल में तनाव

यह भी पढ़े – बारिश के मौसम में ऐसे रखें अपना व अपने परिवार का ख्याल

त्वचा, बालों और कब्ज के लिए फायदेमंद है एलोवेरा

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlinked in , YouTube  पर फॉलो करें।