हरियाणा में कहीं-कहीं भारी बारिश

Rain

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने और कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। (Rain in Haryana) मौसम केन्द्र के अनुसार हरियाणा में अगले तीन दिन बारिश की संभावना है तथा पंजाब में अगले दो दिन बारिश होने के आसार हैं। क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों में हल्की बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण यमुना नदी सहित अनेक सहायक नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है जिसके कारण हथिनीकुंड बैराज से पानी छोडना पड़ा।

दिल्ली तक यमुना का जलस्तर बढने के कारण चौकसी बढ़ा दी गई है। हरियाणा में जोरदार बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अंबाला दो मिमी , हिसार चार मिमी , नारनौल तीन मिमी गुडगांव दो मिमी,भिवानी 22 मिमी , हलवारा 14 मिमी सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। शहर में हल्की बूंदाबांदी हुई जिससे चंडीगढ का न्यूनतम पारा 26 डिग्री , हिसार 25 डिग्री ,अंबाला ,अमृतसर , करनाल ,लुधियाना ,पटियाला ,पठानकोट ,आदमपुर ,हलवारा ,फरीदकोट का पारा क्रमश: 26 डिग्री और सरसा, नारनौल और हिसार का पारा 25 डिग्री ,रोहतक 24 डिग्री , बठिंडा 24 डिग्री ,गुरदासपुर 27 डिग्री , फरीदकोट का पारा 26 डिग्री रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।