Weather Update Today: देशभर में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की दस्तक के बाद अब मॉनसून दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक बरस रहा है। तेज बारिश के कारण कहीं नदियां उफान पर है तो कहीं नेशनल हाईवे तक बह गया। भारत मौसम विभाग के अपडेट मौसम बुलेटिन के अनुसार अगले 48 घंटों में देशभर के 25 राज्यों में मध्यम से भारी बारिश तक की संभावना है। वही सोमवार को हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरसी।
इस दौरान हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से मंडी जिले में लैंडस्लाइडिंग की दूसरी घटना हुई। इसी घटना की वजह से चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 21 करीब 20 घंटे तक बंद पड़ा रहा। इस दौरान हाईवे के दोनों तरफ राहगीर फंसे रहे।
केदारनाथ हाईवे बहा, यात्रा रोकी | Weather Update Today
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के दौरान बद्रीनाथ का नेशनल हाईवे बह गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि खराब मौसम की वजह से केदारनाथ की यात्रा अगले आदेश तक रोक दी गई है। ताकि किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इन राज्यों में मंगलवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
आज इन राज्यों में होगी बारिश | Weather Update Today
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के भारत मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हिमाचल, उत्तराखंड,जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़,असम,मेघालय,मणिपुर नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, विदर्भ इलाका, कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों व केरल में मंगलवार को भारी बारिश की संभावना है। इन राज्यों की ओर किसी भी कार्य से रुख करने वाले व्यक्ति को सावधानी बरतनी होगी।
हरियाणा के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी | Weather Update Today
उत्तर भारत में प्री मॉनसून की दस्तक के बाद हरियाणा,पंजाब, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर व उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है। भारत मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र से जारी हुए मौसम बुलेटिन के अनुसार सोमवार रात्रि से लेकर मंगलवार को महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर गुरुग्राम, नूह, फरीदाबाद व पलवल में मूसलाधार बारिश संभावना है। मौसम विभाग ने इन सातों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने का आह्वान किया है। Weather Update Today
इस दौरान बहुत तेज बारिश के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चलने की भी संभावना जताई गई है। इसके अलावा हरियाणा प्रदेश के पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, पानीपत, सोनीपत और रोहतक में भी भारी बारिश होगी। इन 9 जिलों में आसमानी बिजली कड़कने के साथ 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवाएं चलेंगी। हिसार,फतेहाबाद,जींद, चरखी-दादरी,भिवानी व कैथल में भी गरज़-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को हरियाणा के किसी भी क्षेत्र में तेज बारिश नहीं हुई। वहीं हल्की बारिश का दौर दिनभर रुक-रुक कर चलता रहा।
बारिश ने खोली जिम्मेदारों की पोल तीन घंटे में शहर जलमग्न