हरियाणा, पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट

Heavy rain alert in Haryana, Punjab

मानसून :बारिश से किसानों के चेहरों पर आई मुस्कान, लोगों को गर्मी से मिली राहत

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)।  पश्चिमोत्तर क्षेत्र में मानसूनी गतिविधियां बढ़ने के साथ ही चंडीगढ़ सहित कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हुई जिससे भारी उसम से राहत मिली। मौसम केन्द्र के अनुसार हरियाणा, पंजाब में अगले तीन दिनों में कहीं कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है तथा शेष भाग में औसत बारिश की संभावना है । शहर तथा इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह जोरदार बारिश हुई।

भारी उमस से लोग पिछले कई दिनों से पसीने से तरबतर रहे लेकिन आज मौसम सुहावना हो गया। वहीं पंजाब में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। पठानकोट में 29 मिमी ,आदमपुर 28 मिमी ,बठिंडा चार मिमी हुई तथा पारा 24 डिग्री से 28 डिग्री के बीच रहा । दिल्ली 28 डिग्री ,श्रीनगर 21 डिग्री तथा जम्मू 54 मिमी वर्षा और पारा 23 डिग्री रहा।

भाखडा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के कुछ स्टेशनों पर हल्की से औसत वर्षा हुई । पंडोह तथा रामपुर क्रमश: 11 मिमी ,काहू 10 मिमी , बरथिन आठ मिमी , आरएल 1700 में 19 मिमी , सुजानपुर टीहरा 10 मिमी , नादौन 28 मिमी , गुलेर 51 मिमी नगरौटा सूरियां 40 मिमी , गमरूर 20 मिमी और नंगल में 24 मिमी वर्षा हुई । इस बार ग्लेशियर पिघलने से रंजीत सागर डैम , भाखडा तथा पौंग डैम का जलस्तर कम नहीं हुआ। हिमाचल प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश हुई तथा अगले तीन दिनों में कहीं कहीं भारी बारिश के आसार हैं । शिमला में 11 मिमी ,धर्मशाला 65 मिमी , मंडी 11 मिमी ,उना 38 मिमी , मनाली एक मिमी , नाहन 33 मिमी और कांगडा में 30 मिमी तक वर्षा हुई जिससे पारा 24 से 14 डिग्री के बीच दर्ज किया गया।

  • न्यूनतम पारे में गिरावट

  • चंडीगढ़ 27 डिग्री
  • अंबाला 25 डिग्री
  • हिसार 25 डिग्री
  • करनाल 28 डिग्री
  • नारनौल 23 मिमी वर्षा
  • रोहतक 25 डिग्री
  • भिवानी 27 डिग्री
  • अमृतसर 26 डिग्री
  • लुधियाना 24 डिग्री

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।