चंडीगढ़ (एजेंसी)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों में गर्म हवा तथा चिलचिलाती धूप के बीच अधिकतम तापमान 45 डिग्री को पार कर गया तथा शनिवार को क्षेत्र के कुछ हिस्सों में लू के आसार हैं। (Hot summer in may 2020) मौसम केन्द्र के अनुसार अगले 48 घंटों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं तथा अगले चौबीस घंटों में अंधड़ तथा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। राजस्थान से लगते हरियाणा के कुछ इलाकों मेंं आज लू जैसे हालात रहे तथा गर्म हवा के थपेड़ों के बीच नारनौल का पारा 45 डिग्री को पार कर गया।
हिसार, सिरसा और पंजाब में बठिंडा का पारा 44 डिग्री रहा। गर्मी बढ़ते ही क्षेत्र में पानी की किल्लत सामने आने लगी है। चंडीगढ़ में शुक्रवार को सुबह से गर्म हवा तथा तेज धूप के कारण पौधे तक मुरझा गये और पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया।
- मौसम का पहला दिन आज गर्म रिकार्ड किया गया।
- अंबाला 42 डिग्री, करनाल 42 डिग्री
- रोहतक 43 डिग्री, अमृतसर तथा लुधियाना का पारा 43 डिग्री
- पटियाला तथा पठानकोट 42 डिग्री, हलवारा 43 डिग्री रहा।
- दिल्ली 43 डिग्री, श्रीनगर 28 डिग्री और जम्मू का पारा 41 डिग्री रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।