संगरूर (गुरप्रीत)। संगरूर जिले के हलका दिरबा के अलग-अलग गांवों में तेज ओलावृष्टि हुई। हलका दिरबा के गांव चाहर में खड़े गेहूं और हरे चारे को भारी नुकसान पहुंचा है। ओलों के कारण पृथ्वी सफेद हो गई थी।
राजस्थान में अंधड़ व धूल का गुबार, 13 जिलों में बारिश के आसार
बुधवार को जयपुर सहित पूर्वी और मध्य राजस्थान में धूल का गुबार छा गया। 50 किलोमीटर की स्पीड से चली आंधी के कारण बहुत से पेड़ गिर गए। टीनशेड और टेंट उड़ गया। घूल इतनी उड़ रही थी कि 200 मीटर दूर भी कुछ नजर नहीं आया। इधर, मौसम विभाग ने दो दिन प्रदेश के 13 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस और पंजाब, पाकिस्तान की सीमा पर बने साइक्लोनिक सकुर्लेशन का असर मंगलवार देर शाम प्रदेश में देखने को मिला। बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर एरिया आंधी के कारण धूल के गुबार से ढक गया। बारिश और ओले ने भी किसानों की परेशानी बढ़ा दीं। जैसलमेर की मंडियों में रखी इसबगोल समेत अन्य फसलें बर्बाद हो गईं। जयपुर में बुधवार को अजमेर रोड, कालवाड़ रोड, सीकर रोड, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा के अलावा ग्रामीण एरिया चौमू, जोबनेर में धूल का गुबार छा गया।
लाखों रुपए की फसल बर्बाद
जैसलमेर में मंगलवार को आए अंधड़ और बारिश के साथ गिरे ओलों ने जमकर तबाही मचाई। इस आलोवृष्टि से यहां की मोहनगढ़ मंडी में पड़ी इसबगोल की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों का कहना है कि वे अपनी फसल खेतों से मंडी में बेचने के लिए लाए थे कि अचानक से आई बारिश ने सब कुछ तबाह कर दिया।
चारे के ढेर में लगी आग
देर रात आए अंधड़ के कारण गंगानगर के पदमपुर में सरसों की कटाई के बाद निकले चारे के ढेर में आग लग गई। आग धीरे-धीरे ज्यादा बढ़ गई, जिसे दमकल विभाग की गाड़ी की मदद से बुझाया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।